डेंगू व वायरल बुखार का कहर शहर से गांव तक तेजी से फैला, क्षेत्र में हो चुकी कई मौते,,,

डेंगू व वायरल बुखार का कहर शहर से गांव तक तेजी से फैला, क्षेत्र में हो चुकी कई मौते,,,

डेंगू व वायरल बुखार का कहर शहर से गांव तक तेजी से फैला, क्षेत्र में हो चुकी कई मौते,,,

कलियर:

अनवर राणा।

शहर से लेकर गांव तक वायरल बुखार का कहर तेजी से फैल रहा है। अधिकांश घरों में लोग बुखार की चपेट में हैं। आमजन से लेकर सरकारी महकमों में काम करने वाले कर्मचारी भी इस वायरल से त्रस्त है। रुड़की ब्लॉक के गाँव मेहवड कला में भी वायरल बुखार ने खूब त्राहि मचाई हुई है, बताया जा रहा है कि बुखार के कारण कई मौतें भी हो चुकी है, अब स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप किया है और बुखार से पीड़ित लोगों के सैंपल लिए गए है। दो दिन पहले भाजपा के दो कार्यकर्ताओ की मौत होने पर बुधवार को हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक गाँव पहुँचे है और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है। इसके बाद सांसद निशंक स्वस्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में पहुँचे और डॉक्टरों से वायरल बुखार से सम्बंधित जानकारी लेते हुए जरूरी दिशानिर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक गाँव मेहवड कला में पिछले करीब 20 दिनों में आधादर्जन मौतें हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बुखार के कारण लोगों ने अपनी जान गवाई है जबकि स्वास्थ्य महकमा बुखार के कारण होने वाली मौत की पुष्टि नही कर रहा है। बुधवार को हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक गाँव पहुँचे और दो दिन पूर्व भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की मौत होने पर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान गांव में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर पर जाकर सांसद निशंक ने डॉक्टरों से जानकारी ली। इस मौके पर ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि गांव में बुखार के कारण लोगों की मौते हो रही है साथ ही संबंधित विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए है। इस पर सांसद निशंक ने अधिकारियों को त्वरित व्यवस्थाए दुरुस्त करने और इस आपदा से निपटने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए।
—————————————-
*”सांसद के आने से पूर्व हुई फॉगिंग……*
भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत पर मेहवड गांव पहुँचे हरिद्वार सांसद निशंक को ग्रामीणों ने बताया कि आज आपके आने पर ही गांव में फॉगिंग कराई गई है जबकि बुखार से गाँव मे कई मौतें हो चुकी है। सांसद निशंक ने अधिकारियों को प्रतिदिन फॉगिंग कराने और जहा भी वायरल बुखार का मामला सामने आरहा है लगातार कैंप करने के निर्देश दिए है।
—————————————-
*”बुखार के बाद हुआ ब्रेनहेमरेज….*
ग्रामीणों के मुताबिक़ अंकित सैनी उम्र करीब 28 वर्ष जो भाजपा में कलियर मंडल कोषाध्यक्ष के पद पर था, उसे दो दिन पूर्व तेज़ बुखार हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने बताया उसे ब्रेनहेमरेज हो गया है जब उसे हायर सेंटर ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया इसके अलावा भी पिछले 20 दिनों में कई लोगों की बुखार के कारण जान गई है।

उत्तराखंड