अकीदतमंदों के जियारत के लिए इस बार भी पैगंबर मुहम्मद साहब का मू ए मुबारक (दाढ़ी का बाल) पीलीभीत से लाया जायेगा ज्वालापुर,,,अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी

अकीदतमंदों के जियारत के लिए इस बार भी पैगंबर मुहम्मद साहब का मू ए मुबारक (दाढ़ी का बाल) पीलीभीत से लाया जायेगा ज्वालापुर,,,अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी

अकीदतमंदों के जियारत के लिए इस बार भी पैगंबर मुहम्मद साहब का मू ए मुबारक (दाढ़ी का बाल) पीलीभीत से लाया जायेगा ज्वालापुर,,,अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी

हरिद्वार:

अनवर राणा।

पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर हरिद्वार की प्रमुख सामाजिक संस्था अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के बैनर तले खिदमत ए खल्क (जनसेवा) से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रक्तदान शिविर लगाने के साथ ही सरकारी अस्पताल में भर्ती गरीब जरूरतमंद मरीजों को फल वितरण, मेडिकल कैंप में निशुल्क चेकअप और कुष्ठ रोगियों को कपड़े वह जरूर का सामान बांटा जाएगा। इसके अलावा अकीदतमंदों के जियारत के लिए इस बार भी पैगंबर मुहम्मद साहब का मू ए मुबारक (दाढ़ी का बाल) पीलीभीत से ज्वालापुर लाया जाएगा। अंजुमन के पदाधिकारी ने रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंजुमन के सदर हाजी शफी खान व सेक्रेटरी हाजी शादाब कुरैशी ने बताया कि इस साल भी ईद मिलादुन्नबी पूरे शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा। पैगंबर मुहम्मद साहब का पैगाम यानी ख़िदमत ए खल्क को आम करने के लिए कार्यक्रमों की पूरी श्रृंखला तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी हम सब के लिए ईद से भी बढ़कर खुशी का दिन है। इसलिए खिदमत के साथ-साथ ईद मिलादुन्नबी को जश्न के रूप में मनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। अंजुमन के संरक्षक व ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी ने बताया कि पैगंबर मुहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को इंसानियत और भलाई का पैगाम दिया है। इसलिए उनके अवतरण दिवस पर इंसानियत की भलाई के लिए कई अहम कार्यक्रम किए जाएंगे। कहा कि एकता, सौहार्द और भाईचारा ही हमारी पहचान है। इंसानियत की सेवा में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के नायब सदर हाजी रफी खान और नायब खजांची अब्दुर्रहमान खान ने बताया कि 19 सितम्बर को इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर, 21 सितम्बर को दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी, 24 सितम्बर को अहबाब नगर स्थित मदरसे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जांच के साथ दवाएं भी निःशुल्क दी जाएगी। 27 सितम्बर को दरगाह बाबा रोशन अली शाह के प्रांगण में पैगम्बर मोहम्मद साहब के बाल मुबारक को अकीदतमंदों के दर्शनों के लिए रखा जाएगा तथा कुष्ठ रोगियों को फल व भोजन वितरित किया जाएगा। 28 सितम्बर को निर्धारित रूट से ईद-मिनादुन्नबी का चादरी जुलूस आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन से मानव सेवा की प्रेरणा लेते हुए सभी को गरीब, असहाय निर्धन परिवारों के उत्थान में सहयोग करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। प्रेस वार्ता में हाफिज अब्दुल वहीद, जमशेद खान, कारी मुबारक, राव जावेद, हारून खान चौधरी, अतीक कुरैशी, सुब्हान कुरैशी, अमाम सैफी आदि भी मौजूद रहे।

उत्तराखंड