घर से स्कूल के लिए निकली दो छात्राएं सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता
हरिद्वार:
अनवर राणा।
स्कूल के लिए निकली दो छात्राएं सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, तलाश करने पर जब उनका कुछ पता नही चल सका तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए छात्राओं को तलाश करने की गुहार लगाई है। इसके पूर्व ज्वालापुर का एक युवक भी लापता है जिसका अभी तक कोई सुराग नही लग पाया।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय निवासी मशकूर व दिलशाद ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे उनकी बेटियां जो आपस मे दोस्त है, स्कूल के लिए निकली थी। जिनमे नर्गिस पुत्री माशूक उम्र 14 वर्ष एमडी पब्लिक स्कूल जट बहादरपुर व सानिया पुत्री दिलशाद उम्र 16 वर्ष म्युनिसिपल जूनियर हाई स्कूल नील खुदाना जवालापुर के लिए एक साथ निकली थी। लेकिन स्कूल नही पहुँची, दोनो छात्राओं को परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका। पीड़ित परिजनों ने ज्वालापुर पुलिस में दोनो छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस भी छात्राओं की तलाश में जुट गई है। वही आमजन से भी पुलिस ने अपील की है कि यदि छात्राओं के संबंध में कोई सूचना मिले तो प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर 9411112828 या उपनिरीक्षक 7017140990 पर सूचना दे। वही कुछ दिन पूर्व ज्वालापुर के मोहल्ला मैदानियान निवासी फ़राज़ पुत्र इस्लाम हुसैन चार सितंबर की शाम घर से पड़ोस की दुकान पर जाने के लिए निकला था लेकिन वापस नही लौटा, इस सम्बंध में भी ज्वालापुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज है। किसी को भी फराज के बारे में कोई जानकारी हो तो 9359983़145, 93़19755016 या ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी के मोबाइल नंबर 9411112828 पर सूचना दे सकता है।