मंगलौर विधायक के गनर का एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल,,,

मंगलौर विधायक के गनर का एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल,,,

मंगलौर विधायक के गनर का एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल,,,

पिरान कलियर:

अनवर राणा।

अभी कुछ समय पहले आपने केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में उनके गनर को एक व्यक्ति को बीच सड़क पर पीटता देखा होगा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, अब मंगलौर विधायक के गनर का एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है विधायक अतिक्रमण हटवाने खुद निकले थे इसी दौरान उन्होंने अतिक्रमणकारियों को खूब खरीखोटी सुनाई, और उनके गनर ने एक व्यक्ति को थप्पड़ तक जड़ दिए, मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग वीडियो पर सवाल उठा रहे है कि नेता जी और उनके गनर को कानून हाथ मे लेने की इजाजत आखिर किसने दी।
दरअसल इन दिनों पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स चल रहा है। शनिवार को मेहंदी डोरी की रस्म के साथ उर्स कस आगाज हुआ था। बताया जा रहा है। रविवार की देर शाम मंगलौर विधायक व उत्तराखंड वक्फबोर्ड के सदस्य हाजी सरवत करीम अंसारी एप्ने समर्थकों के साथ पिरान कलियर पहुँचे, जहा वह दरगाह प्रबंधक व दफ्तर स्टॉफ को लेकर मेले की व्यवस्था जानने के लिए मेला क्षेत्र में निकले। इस दौरान कई जगहों पर अव्यवस्थाए मिलने पर उन्होंने दरगाह प्रशासन को आड़े हाथों लिया, तो वही खुद ही अतिक्रमण हटवाने लगें, इसी के बीच उन्होंने अतिक्रमणकारियों को खूब खरीखोटी सुनाई। बहस होने पर विधायक के गनर ने एक व्यक्ति को थप्पड़ तक जड़ दिए, मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों में आक्रोश है कि आखिर जो कर प्रशासन का है उसमें विधायक और उनके समर्थक क्यों हस्तक्षेप कर रहे है, वही गनर द्वारा की गई मारपीट को लेकर भी लोगों में खासी नाराजगी है।
————————————–
किसी की बिजली चैक तो किसी को सुधारने की धमकी…..
आरोप है कि मंगलौर विधायक अपने अमले के साथ मेले की व्यवस्थाओं की आड़ में खूब रौब ग़ालिब करते है। ठेके पर छोड़ी गई दुकानों व अन्य स्थानों पर जाकर बिजली चैक करने से लेकर लेकर अन्य दरगाह से संबंधित लोगो को धमकाना खूब चर्चाओं में है। बताया गया है कि वक्फबोर्ड ने विधायक मंगलौर को जब से मेला निगरानी कमेटी का सदस्य बनाया है तभी से वह मेले में आकर निगरानी करने की बजाय रौब ग़ालिब करते है, ऐसे आरोपो की भी क्षेत्र में खूब चर्चाएं है।
—————————————-

उत्तराखंड