प्रशासन डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए लोगों कर रहा जागरूक , वही प्रशासन की अपील को खुद दरगाह प्रबंधन दिखा रहा ठेंगा,,,
कलियर:
अनवर राणा।
जहां एक तरफ प्रशासन डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए लोगों जागरूक कर रहा है, तो वही प्रशासन की अपील को खुद दरगाह प्रबंधन ठेंगा दिखा रहा है। दरअसल दरगाह दफ्तर और कलियर थाने के करीब बना साबरी मेहमानखाना खुद डेंगू जैसी बीमारियों को न्यौता दे रहा है मेहमान खाने के बेसमेंट में पिछले कई दिनों से बरसात का गंदा पानी भरा हुआ है जिसमे मक्खी मच्छर पम्प रहे है। बिडम्बना देखिए साबिर पाक का उर्स भी शुरू हो चुका है और उर्स/मेले को लेकर दरगाह प्रशासन व्यवस्थाएं बनाने का दावा कर रहा है लेकिन दफ्तर से चंद कदम की दूरी पर बने मेहमान खाने के बेसमेंट में भरा पानी तमाम दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।
आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स का आगाज मेंहदी डोरी की रस्म में साथ हो चुका है। उर्स में दूरदराज से लाखों जायरीन पहुँचते है, जिसकव लेकर प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुट जाता है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तमाम विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए जाते है लेकिन उनपर कितना अमल होता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उर्स शुरू हो चुका है लेकिन दफ्तर के करीब बना साबरी मेहमान खाने के बेसमेंट को अभी तक सफाई नही कराया गया। बेसमेंट में बारिश का गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे मक्खी मच्छर पनप रहे है। हालांकि अभी दफ्तर की ओर से एक छोटी मोटर लगाई गई है जिससे पानी निकालने के नाकाम प्रयास किए जा रहे है।
————————————-
थाने के कई पुलिसकर्मी बीमार…..
वायरल बुखार की चपेट में कलियर थाने के कई पुलिसकर्मी इलाज करा रहा है, इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि कलियर थाने से चंद कदम पर मेहमान खाने के बेसमेंट में भरा पानी डेंगू जैसी गंभीर बीमारी पैदा कर सकता है। लेकिन बिडम्बना देखिए इतना सब होने के बाद भी दरगाह प्रशासन अपनी कुम्भकर्मी नींद से जागने को तैयार नही है।
————————————–
मेहवड गांव में जिलाधिकारी ने खुद नष्ट कराया था लार्वा…
बुखार के कारण मेहवड गांव में कई मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग ने कैप किया और हरिद्वार सांसद के अलावा जिलाधिकारी हरिद्वार ने गांव पहुँचकर जायजा लिया था। जिस दिन जिलाधिकारी कलियर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँचे थे उसी दिन जिलाधिकारी ने मेहवड गांव पहुँचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कई जगहों से डेंगू के लार्वे को नष्ट कराया था, और लोगों से अपील की थी कि कही भी पानी भरा ना छोड़े, लेकिन कलियर स्थित मेहमान खाने के बेसमेंट में भरा पानी शायद किसी को नजर नही आया।