बेलडा प्रकरण:उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग ने उनके साथ वादाखिलाफी की जिसको लेकर पीड़ित परिवार 12 सूत्रीय मांगों के साथ शांतिपूर्ण धरने पर बैठे
रुड़की:
अनवर राणा।
बेलड़ा प्रकरण में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए दलित समाज के लोग अधिवक्ता संजीव वर्मा के साथ रुड़की नगरनिगम के सामने रविदास घाट पर धरना दे रहे है। धरनार्थियों का आरोप है कि उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग ने उनके साथ वादाखिलाफी की जिसको लेकर वह 12 सूत्रीय मांगों के साथ शांतिपूर्ण धरने पर बैठे है जबतक उनकी मांगे पूरी नही होती तब तक वह धरना जारी रखेंगे। वही आयोग की ओर से जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पत्र लिखकर आयोग की छवि धूमिल करने के प्रयास में 24 घंटे के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है साथ ही क्या कार्रवाई की गई उससे आयोग को भी अवगत कराने को कहा गया है।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व रुड़की के बेलड़ा गाँव मे दलित युवक की मौत के बाद बवाल हो गया था। इस मामले में खूब राजनीति हुई और बड़े सफेदपोश नेताओ में गाँव पहुँचकर निष्पक्ष जांच कराने और पीड़ित को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया था। बेलड़ा बवाल को लेकर एससी एसटी आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलधर ने भी रुड़की पहुँचकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी साथ ही पूरे प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी से कराने के साथ साथ म्रतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का एलान किया था। अब इस मामले में दलित पक्ष के लोग रुड़की नगरनिगम के सामने रविदास घाट पर एडवोकेट संजीव वर्मा के साथ धरने पर बैठे है। उनका कहना है कि उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग ने पीड़ित परिवार के साथ वादाखिलाफी की है। धरनास्थल पर उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग द्वारा वादाखिलाफी का बैनर भी लगाया गया है। इस मामले में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग की तरफ से एक पत्र जिलाधिकारी हरिद्वार और एसएसपी हरिद्वार को भेजा गया है। जिसमे लिखा गया है कि अर्न्तराष्ट्रीय जनकल्याण रविदास धाम रजि., रविदास घाट रूड़की के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बैनर में “बेलड़ा प्रकरण उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग द्वारा वादा खिलाफी के विरोध में पीड़ित परिवारों का धरना प्रदर्शन” से संबंधित पोस्टर जारी किया गया ह। जिसमें मा. आयोग की छवि को धुमिल किए जाने का प्रयास किया गया है। पत्र में लिखा है कि मा० आयोग एक संवैधानिक संस्था है इसकी गरिमा का ध्यान में नहीं रखा गया है। इस संबंध में ये कहने के निदेश प्राप्त हुए हैं कि मा० आयोग की छवि को धुमिल किए जाने संबंध संजीव वर्मा एडवोकेट, योगेश कुमार एडवोकेट, कुलदीप व रणवीर गौतम द्वारा ये कृत्य किया गया है उनके विरूद्ध नियमानुसार 24 घण्टे में विधि सम्मत आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। और कृत कार्यवाही से मा० आयोग को अवगत कराने का भी कष्ट किया जाए।