हरिद्वार में पुलिस ने एक ऐसी बस को पकड़ा है, जिसमें 124 यात्रियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया।
हरिद्वार:
अनवर राणा।
अपने फायदे के लिए प्राइवेट वाहन चालक व मालिक खतरा मोल लेने से बाज नहीं आते। हरिद्वार में पुलिस ने एक ऐसी बस को पकड़ा है, जिसमें 124 यात्रियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बस को रोककर यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। इसके बाद तो यात्री उतरते गए, उतरते गए। ऐसा लग रहा था कि यात्री बस से नहीं, बल्कि किसी ट्रेन के डिब्बे से उतर रहे हों। गिनती करने पर 124 यात्री निकले तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई। चालक ने नियम तोड़ने के साथ ही यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया, यह अलग बात है, लेकिन जिस कलाकारी से उसने 124 यात्रियों को बस के अंदर ठूंसा, वह सच में हैरान करने वाला था। खैर पुलिस ने आरोपी चालक व परिचालक को जमकर फटकार लगाई और बस को सीज कर दिया। इसके बाद यात्रियों के लिए दूसरी बसों का इंतजाम कर उन्हें देहरादून भिजवाया।
——————-
47 यात्रियों में पास है बस
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने चार्ज संभालने के बाद सभी थाना कोतवाली प्रभारियों, यातायात पुलिस व सीपीयू को चेकिंग कर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने चंडी चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल के साथ मिलकर वाहनों की चेकिंग करते हुए पीलीभीत से देहरादून जा रही एक बस को रोक लिया। बस से सवारियों को नीचे उतारकर गिनती की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए। बस में पूरे 124 सवारियों को ठूंसकर भरा हुआ था। जांच में पता चला कि बस 32 सीट व 15 स्लीपर में पास है। लेकिन बस में दो गुने से भी ज्यादा 124 सवारियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस ने चालक को जमकर फटकार लगाई और बस को सीज कर दिया। इसके बाद यात्रियों को अन्य बसों से देहरादून भेजा गया। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि इससे पहले भी चंडीघाट पर देहरादून से लखीमपुर खीरी जा रही एक बस को 185 सवारियां बैठाने पर सीज किया गया था। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
—————-