झगड़े में इंसाफ ना मिलने पर उत्तराखंड पुलिस जवान की पत्नी ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया से इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार ,,,

झगड़े में इंसाफ ना मिलने पर उत्तराखंड पुलिस जवान की पत्नी ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया से इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार ,,,

झगड़े में इंसाफ ना मिलने पर उत्तराखंड पुलिस जवान की पत्नी ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया से इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार ,,,

रुड़की:

अनवर राणा।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी ग्राम में करीब दो माह पूर्व हुए झगड़े में इंसाफ ना मिलने पर उत्तराखंड पुलिस के जवान की पत्नी ने पत्रकार वार्ता कर मीडिया से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। इस दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि वह लिब्बरहेड़ी ग्राम की निवासी है और उसका पति उत्तराखंड पुलिस में तैनात है। पीड़िता ने बताया करीब दो माह पूर्व जब वह घर पर अपने बच्चों के साथ अकेली थी तब गाँव के ही कुछ लोगों ने उनके घर पर आकर लाठी डंडों से लैस होकर उनके साथ मारपीट की, जब ये मामला हुआ उस समय उनके घर पर रिश्तेदार भी आए हुए, दबंगईयो ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की थी, जिसमें उनके नंदोई के सिर में गंभीर चोटें आई थी और घर में भी जमकर तोड़फोड़ कर काफी नुकसान किया गया था, साथ ही पति ने भी छत पर भागकर अपनी जान बचाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस से शिकायत के बाद मुकदमा तो दर्ज हुआ लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नही लिया गया। जिसके बाद करीब एक माह पूर्व पूरे मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक और हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की गई, लेकिन उससे भी कुछ हासिल नही हो सका। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अब भी उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं। जिससे वह भय वाली जिंदगी जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि वह गांव में अपने 9 वर्ष के पुत्र और 3 वर्ष की पुत्री के साथ अकेली रहती है, पति उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल है जो वर्तमान में देहरादून पुलिस लाइन में तैनात है। पति की तैनाती देहरादून में होने के चलते वह अपने बच्चों के साथ घर पर ही अकेली रहती है। पीड़िता ने बताया कि विवाद का कारण उनकी पुस्तैनी बेशकीमती जमीन है, जिसपर गाँव के ही कुछ दबंग लोगों की नजर है। इसलिए वह उनको किसी ना किसी बहाने परेशान करते है और वह चाहते है कि परेशान होकर वह अपनी जमीन/मकान को औने पौने दामों में बेचकर वहां से चले जाए जिसको लेकर अक्सर वह उनके साथ विवाद करते रहते है। पीड़िता ने बताया कि घटना की मंगलौर कोतवाली में शिकायत की गई जिस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ लेकिन मुकदमे के बाद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नही की, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है। इस मामले को लेकर पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से अपनी व अपने बच्चों सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वही घटना के समय का सीसीटीवी वीडियो भी दिखाया गया है जिसमें कुछ लोग लाठी डंडे लेकर हमला बोलते दिखाई पड़ रहे हैं।

उत्तराखंड