सामाजिक संस्था “अंजुमन गुलामाने मुस्तफ़ा सोसाइटी” की ओर से विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक (रह.) में अकीदत के फूल ओर चादर की पेश,,,
कलियर:
अनवर राणा।
सामाजिक संस्था “अंजुमन गुलामाने मुस्तफ़ा सोसाइटी” की ओर से विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक (रह.) में अकीदत के फूल और चादर पेश कर मुल्क में अमनो सलामती की दुआएं मांगी। दरअसल पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव “जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी” के अवसर पर सोसाइटी के बैनर तले खिदमत ए खल्क (जनसेवा) से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। जिसमे रक्तदान शिविर से लेकर जरूरतमंदों में कपड़े, फल वितरित करना, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आदि जनसेवा के कार्य किए जाएंगे।
शनिवार को हरिद्वार की प्रमुख संस्था “अंजुमन गुलामाने मुस्तफ़ा सोसाइटी” के सदर हाजी शफी खान, सेकेट्री हाजी शादाब साबरी, नायब सदर हाजी रफी खान, नायब खजांची अब्दुर्रहमान खान, संरक्षक हाजी नईम कुरैशी, कलियर इकाई सदर हाजी गुलशाद सिद्दीकी, हाजी गुलजार, हाजी जमशेद खान, मुनव्वर अली साबरी, आलम सैफी, कुँवर शाहिद, सूफी राशिद अली साबरी, फैसल खान आदि ने दरगाह साबिर पाक (रह.) के अकीदत के फूल और चादर पेश की। साहबजादा शाह यावर अली एजाज़ साबरी ने मुल्क में अमनो सलामती, संस्थान के फ्लाई कामों में इजाफे की दुआ कराई। संस्था के सेकेट्री हाजी शादाब साबरी ने बताया कि संस्था सूफीईज्म के प्रचार-प्रसार के लिए काम करती है। हर साल रबीउल अव्वल माह में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निर्धारित रूट से ईद मिनादुन्नबी का चादरी जुलूस ज्वालापुर से पिरान कलियर पहुँचेगा, इससे पूर्व चादर पोशी, रक्तदान शिविर, सरकारी अस्पताल में भर्ती गरीब जरूरतमंद मरीजों को फल वितरण, मेडिकल कैंप में निशुल्क चेकअप और कुष्ठ रोगियों को कपड़े वह जरूर का सामान बांटा जाएगा। इसके अलावा पैगंबर मुहम्मद साहब का मू ए मुबारक (दाढ़ी का बाल) पीलीभीत से ज्वालापुर लाया जाएगा जिसकी जियारत अकीदतमंद 27 सितम्बर को ज्वालापुर स्थित दरगाह बाबा रोशन अली शाह के प्रांगण में करेंगे। शादाब साबरी ने बताया पैगंबर मुहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को इंसानियत और भलाई का पैगाम दिया है। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन से मानव सेवा की प्रेरणा लेते हुए ख़िदमत ए खल्क को आम करने के लिए संस्था कार्य करती है।