प्रेम सम्बन्ध में असफल होने पर प्रेमिका और प्रेमी के शव एक ही फंदे से मिले लटके ,,,
यूपी
ब्यूरो।
यूपी के मैनपुरी जनपद में एक प्रेमी युगल की लाशें फंदे पर लटकी मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है। थाना घिरोर के गांव गड़ारा निवासी वीकेश और गांव की निवासी बनारसी के बीच लंबे अरसे से प्रेम संबंध थे। इन संंबंधों की गांव में काफी चर्चा थी,
दोनों एक-दूसरे से विवाह करना चाहते थे। स्वजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। बुधवार सुबह वीकेश और बनारसी का शव, वीकेश के घर में फंदे पर लटके मिले। दोनों के शव एक रस्सी के दोनों किनारों पर फंदे पर लटक रहे थे। वीकेश इस घर में अकेले सोते थे,
स्वजन दूसरे घर में सोते थे। युवती अपने घर से वीकेश के घर कैसे पहुंची, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस घटना को प्रेमसंबंधों में असफल होने पर आत्महत्या बता रही है। एसओ घिरोर बीएस भाटी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।