एसओजी व जीआरपी पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये की कीमत के 130  महंगे फोन बरामद कर रेल यात्रियों (मोबाइल धारको) को लौटाए ,,,

एसओजी व जीआरपी पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये की कीमत के 130 महंगे फोन बरामद कर रेल यात्रियों (मोबाइल धारको) को लौटाए ,,,

एसओजी व जीआरपी पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये की कीमत के 130  महंगे फोन बरामद कर रेल यात्रियों (मोबाइल धारको) को लौटाए ,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

एसओजी व जीआरपी उत्तराखण्ड ने करीब 20 लाख रुपये की कीमत के 130  महंगे फोन बरामद कर रेल यात्रियों (मोबाइल धारको) को लौटाए है।अपना खोया फोन वापस पाकर फोन स्वामियों ने उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद किया।
दरअसल रेल यात्रियों के खोए हुए मोबाइल फोन के लिखित प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुंभार के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती के दिशानिर्देश में यात्रियों के खोए हुए मोबाइलों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन कर गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत एसओजी/जीआऱपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए करीब 22 राज्यो से 130 खोए हुए मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से बरामद किए है। जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। बरामद मोबाइलो को पुलिस अधीक्षक रेलवे ने जीआरपी मुख्यालय में सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किए। मोबाइल स्वामियों ने अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर जीआरपी पुलिस उत्तराखण्ड का आभार व्यक्त किया। मोबाइल स्वामियो के फोन खोने से उन्हे आर्थिक नुकसान के साथ साथ-साथ महत्वपूर्ण फोटो व दस्तावेजो का भी नुकसान हुआ था साथ ही अपने मोबाइल के दुरुपयोग किए जाने को लेकर भी चिन्तित थे। पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति ने जीआरपी/एसओजी टीम को 25 सौ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
—————————————-
*”मोबाइल बरामदगी टीम…..*
1-उपनिरिक्षक विनय मित्तल प्रभारी एस0ओ0जी जी0आर0पी
2- है0कानि अमित शर्मा एस0ओ0जी जी0आर0पी
3- कानि0 दीपक चौधरी एस0ओ0जी जी0आर0पी
4- कानि0 विनित चौहान एस0ओ0जी जी0आर0पी
5- कानि0 मनोज सिहं एस0ओ0जी जी0आर0पी
6- कानि0 इफ्तिकार थाना जीआरपी हरिद्वार

उत्तराखंड