हरिद्वार: सोमवार का दिन रहा  सड़क हादसों के नाम , दो हादसों में दो-दो लोगों की हुई मौत,,,

हरिद्वार: सोमवार का दिन रहा सड़क हादसों के नाम , दो हादसों में दो-दो लोगों की हुई मौत,,,

हरिद्वार: सोमवार का दिन रहा  सड़क हादसों के नाम , दो हादसों में दो-दो लोगों की हुई मौत,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

सोमवार का दिन फिर से सड़क हादसों के नाम रहा। दोनों ही हादसों में दो-दो लोगों की मौत हुई। पहला हादसा ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे पर हुआ। यहां टूरिस्ट बस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी और ट्रैक्टर सवार बाप-बेटे की मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा सिडकुल क्षेत्र में हुआ। यहां अचानक खेत से निकले ट्रैक्टर ने बाइक सवार मामा-भांजे को अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल ले जाने पर मामा-भांजे की जान चली गई। हादसों की खबर से मृतकों के घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
केस नंबर एक
ज्वालापुर में हरिलोक तिराहा खूनी तिराहा के नाम से कुख्यात हो चुका है। एक बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए फ्लाइओवर को रानीपुर झाल के बजाय नियम विरुद्ध तरीके से हरिलोक तिराहे पर उतार दिया गया। नतीजतन जूर्स कंट्री के आस-पास हर तीन चार दिन में किसी न किसी राहगीर की जान सड़क हादसे में जा रही है। लेकिन एक भी महकमे के अफसर, विधायक, सांसद सहित कोई भी जनप्रतिनिधि या सामाजिक संगठन गहरी नींद से जागने को तैयार नहीं है। सोमवार तड़के पांच बजे यहां फिर हादसा हुआ। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी दी कि गांव इब्राहिमपुर पथरी निवासी मनसब (50 वर्ष) अपने पुत्र अदनान (19 वर्ष) के साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर ज्वालापुर की तरफ आ रहा था। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया, डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बस को छोड़कर चालक फरार हो गया। बाप-बेटे की मौत की खबर से परिवार में चीख पुकार मच गई। गांव में मातम छाया हुआ है।
—————
केस नंबर दो
पिरान कलियर क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी रोहित (28 वर्ष) पुत्र किशनलाल अपने मामा रवि कुमार (38 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम मुगल माजरा जिला सहारनपुर यूपी के साथ किसी परिचित के यहां गांव रसूलपुर टोंगिया जा रहा था। गांव डालूवाला मजबता में पहुंचते ही अचानक ही सड़क किनारे खेत से एक ट्रैक्टर निकल आया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार मामा भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल हॉस्पिटल रुड़की भेजा गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए। मृतक रोहित के भाई शुभम की तरफ से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

उत्तराखंड