कनखल की एक संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने महंत दवेंद्र दास सहित चार के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,,,

कनखल की एक संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने महंत दवेंद्र दास सहित चार के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,,,

कनखल की एक संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने महंत दवेंद्र दास सहित चार के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा

कनखल की एक संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने देहरादून के श्री गुरु रामराय दरबार के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि सहारनपुर राजस्व रिकॉर्ड की फर्जी मुहर आदि का इस्तेमाल कर कूटरचना करते हुए पूरा फर्जीवाड़ा किया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, शिवदत्त जोशी निवासी मोहल्ला इमली कनखल हाल निवासी ग्राम मिस्सरपुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने 12 अप्रैल 2004 को मोहल्ला इमली में मदन लाल शर्मा से खरीदा था। जिस पर टीनशेड डालकर उसका कब्जा चला आ रहा है और नगर पालिका व नगर निगम में भी वह कर जमा करता आ रहा है। आरोप लगाया कि महन्त देवेन्द्र दास शिष्य ब्रहमलीन महन्त इदिरेश दास सज्जादानशीन दरबार श्री गुरू राम राय जी महाराज झण्डा मौहल्ला देहरादून ने अभिषेक शर्मा निवासी मोहल्ला इमली कनखल, रामस्वरूप रतूडी निवासी मारवाड़ी निवासी हरिद्वार व अरुण मिश्रा निवासी डाट मंडी ज्वालापुर के साथ मिलकर षडयन्त्र रचते हुए धोखाधड़ी व कूटरचना कर एक फर्जी दस्तावेज बनाया। जिसमें सहारनपुर राजस्व रिकार्ड के फर्जी मोहर आदि लगवाकर किसी महन्त लक्ष्मणदास उदासी का नाम लिखा गया। उन्होंने सहारनपुर राजस्व विभाग से जानकारी ली तो ऐसा कोई रिकार्ड नहीं पाया गया। आरोप लगाया कि एक ऐसे साधु की तलाश की, जिसका नाम महन्त लक्ष्मण दास हो और महन्त देवेन्द्र दास के गुरू महन्त इंदिरेश व महन्त इदिरेश के गुरु लक्ष्मण दास दर्शित करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कराया। कनखल थाना और एसएसपी कार्यालय में शिकायत देने पर कार्रवाई नहीं हुई, तब उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उत्तराखंड