नपुंसक कहने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की ले ली जान, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार,,,
कलियर ।
अनवर राणा।
कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरी पुलिस चौकी के गाँव जसवावाला रोड पर एक युवक की हत्या फरार होने की फिराक में खड़े आरोपी को स्थानीय लोगों ने पड़कर आरोपी को थाना कलियर के सुपुर्द कर दिया था। जिसमें घायल होने पर उसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर कलियर थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कत्ल मे इस्तेमाल एक अदद लकड़ी का फट्टा बरामद कर जेल भेज दिया है।कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि मंगलवार की दोपहर को सूचना मिली कि जस्ववाला रोड धनौरी में दो व्यक्तियों आपस में झगड़ा कर रहे थे जिसमें झगड़े में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई जो बेहोश पड़ा है तथा दूसरे को भी चोट आई है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम के मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से चोटिल ललित कुमार व दूसरे चोटिल संजेश उर्फ काला निवासीगण ग्राम रिठौराग्रंट थाना सिडकुल को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया।जहां डॉक्टरों द्वारा गंभीर रूप से चोटिल ललित कुमार को मृत घोषित किया गया। जबकि दूसरे चोटिल को हायर सेंटर रेफर किया गया। तथा मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए गए प्रकरण के संबंध में मृतक की पत्नी वादिया श्रीमती सुमन पत्नी स्वर्गीय श्री ललित निवासी ग्राम रिठौरा ग्रंट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार द्वारा अपने पति ललित की हत्या के संबंध में थाने पर तहरीर दी गई जिसके आधार पर संजेश उर्फ काला के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की सूचना उच्च अधिकारीयो को दी गई। आरोपी को प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश aiims से डॉक्टरों द्वारा डिस्चार्ज किया गया। आरोपी को पुलिस कर्मियों की निगरानी में थाना पुलिस ने पर कर गिरफ्तार थाना लाया गया है।मौके पर प्रत्यक्ष दर्शी मोटर साईकिल मैकेनिक मुल्की पुत्र रणधौल निवासी जसववाला थाना कलियर जनपद हरिद्वार तथा आरोपी से पूछताछ में प्रकाश में आया कि मृतक ललित कुमार पुत्र देवी चंद निवासी रिठौड़ा ग्रांट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार तथा अभियुक्त संजेश उर्फ काला पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम रिठौडा ग्रांट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार दोनो ललित की मोटर साइकिल से कलियर पहुंचे । तथा दोनो के वापस आने पर धनौरी में दोनो ने एक साथ शराब पी फिर धनौरी में मुल्की की मोटर साइकिल रिपेयर की दुकान पर जाकर दोनो शराब पिने लगे इसी दौरान दोनों में कहासुनी होने लगी मृतक ललित द्वारा आरोपी की पत्नी भागने नपुंसक बोल कर ताने मारने लगा और उसकी बहन की गाली देकर थप्पड़ मारा जिस पर आरोपी संजेश उर्फ काला ने गुस्से में ललित को वहीं पड़े एक लकड़ी के फट्टे से सिर पर वार किया जिससे ललित कुमार के सर में गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई थी और संजेश उर्फ काला घटना कर भाग रहा था जिसे भागने के दौरान जमीन पर गिरने से हल्की चोट आ गई थी आरोपी की निशादेही पर हत्या प्रयुक्त लकड़ी की फट्टी बरामद कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस टीम मे जहांगीर अली,उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी,उ0नि0अश्वनी बलूनी,कांस्टेबल अजब सिंह,हेड कांस्टेबल सोनू,कांस्टेबल अमित कुमार,होमगार्ड कमल गिरी मौजूद रहे।