लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन से लदे चार डम्परो को किया सीज,,,

लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन से लदे चार डम्परो को किया सीज,,,

लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन से लदे चार डम्परो को किया सीज,,,

लक्सर।

अनवर राणा

हरिद्वार की लक्सर पुलिस टीम अवैध खनन से लदे वाहनों पर लगातार कार्रवाई कर रही। बीते दिन भी लक्सर पुलिस ने अवैध खनन से लदी तीन टैक्टर ट्राली को सीज किया था। वही आज फिर लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन से लदे चार डम्परो को सीज किया है। बता दे लक्सर पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ कारवाही से अवैध खनन करने वाले माफिया में हड़कंप मचा है। एसएसआई यशवीर सिंह नेंगी सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज नवीन चौहान, एसआई दीपक चौधरी, कांस्टेबल अरुण चौहान, कांस्टेबल सचिन तोमर,कांस्टेबल हामिद खान, सहित कांस्टेबल अरविंद चंदेल आदि शामिल रहे

उत्तराखंड