साहित्य की रचना कर समाज को दिशा देने वाले साहित्यकारों ने रोटेरियन के साथ मिलकर किया रक्तदान

साहित्य की रचना कर समाज को दिशा देने वाले साहित्यकारों ने रोटेरियन के साथ मिलकर किया रक्तदान

साहित्य की रचना कर समाज को दिशा देने वाले साहित्यकारों ने रोटेरियन के साथ मिलकर किया रक्तदान

रुड़की।

अनवर राणा।

साहित्य की रचना कर समाज को दिशा देने वाले साहित्यकारों ने रोटेरियन के साथ मिलकर रक्तदान किया। महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला रुड़की में रोटरी क्लब रुड़की एवं नवं सृजन साहित्यिक संस्था रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह  रक्तदान शिविर प्रातः से आरंभ होकर दोपहर तक चला । इस रक्तदान शिविर में 35 रक्तदान वीरों ने अपना रक्तदान किया।जिन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया गया। शिविर में रक्तदान लेने के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की एक टीम रुड़की धर्मशाला में आई। साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि नवसृजन साहित्यिक संस्था व रोटरी क्लब के सदस्यों का यह रचनात्मक प्रयास प्रशंसनीय है। नवसृजन ने समाज सेवा के क्षेत्र में कदम बढाकर यह सिद्ध किया है कि साहित्यकार कलम से ही नही सेवा में भी आगे है। इस रक्तदान शिविर के लिए स्थान उपलब्ध कराने में सैनी धर्मशाला के अध्यक्ष  समय सिंह सैनी जी का विशेष सहयोग रहा ,जिन्होंने इस शिविर हेतु निःशुल्क धर्मशाला परिसर उपलब्ध कराया। शिविर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष  अशोक अरोड़ा, सचिव वीरेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष  प्रोफेसर राजेश चंद्रा और शिविर संयोजक डॉ. संजीव कुमार सैनी की मौजूदगी के साथ ही नवसृजन साहित्यिक संस्था की ओर से अध्यक्ष डॉ. शालिनी जोशी पंत, महासचिव  किसलय क्रांतिकारी, कोषाध्यक्ष  पंकज त्यागी असीम, अनिल अमरोहवी, नवीन शरण निश्चल तथा संस्था के वरिष्ठ समन्वयक  सुरेंद्र कुमार सैनी उपस्थित रहे।रुड़की (देशराज पाल)। साहित्य की रचना कर समाज को दिशा देने वाले साहित्यकारों ने रोटेरियन के साथ मिलकर रक्तदान किया। महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला रुड़की में रोटरी क्लब रुड़की एवं नवं सृजन साहित्यिक संस्था रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह  रक्तदान शिविर प्रातः से आरंभ होकर दोपहर तक चला । इस रक्तदान शिविर में 35 रक्तदान वीरों ने अपना रक्तदान किया।जिन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया गया। शिविर में रक्तदान लेने के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की एक टीम रुड़की धर्मशाला में आई। साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि नवसृजन साहित्यिक संस्था व रोटरी क्लब के सदस्यों का यह रचनात्मक प्रयास प्रशंसनीय है। नवसृजन ने समाज सेवा के क्षेत्र में कदम बढाकर यह सिद्ध किया है कि साहित्यकार कलम से ही नही सेवा में भी आगे है। इस रक्तदान शिविर के लिए स्थान उपलब्ध कराने में सैनी धर्मशाला के अध्यक्ष  समय सिंह सैनी जी का विशेष सहयोग रहा ,जिन्होंने इस शिविर हेतु निःशुल्क धर्मशाला परिसर उपलब्ध कराया। शिविर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष  अशोक अरोड़ा, सचिव वीरेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष  प्रोफेसर राजेश चंद्रा और शिविर संयोजक डॉ. संजीव कुमार सैनी की मौजूदगी के साथ ही नवसृजन साहित्यिक संस्था की ओर से अध्यक्ष डॉ. शालिनी जोशी पंत, महासचिव  किसलय क्रांतिकारी, कोषाध्यक्ष  पंकज त्यागी असीम, अनिल अमरोहवी, नवीन शरण निश्चल तथा संस्था के वरिष्ठ समन्वयक  सुरेंद्र कुमार सैनी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड