एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा तबादलों की तीसरी लिष्ट में 15 उपनिरीक्षकों को किया गया इधर से उधर,,,

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा तबादलों की तीसरी लिष्ट में 15 उपनिरीक्षकों को किया गया इधर से उधर,,,

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा तबादलों की तीसरी लिष्ट में 15 उपनिरीक्षकों को किया गया इधर से उधर,,,

रुड़की

अनवर राणा।

हरिद्वार जिले में नए कप्तान के आने के बाद तबादलों का दौर बुधवार देर रात तबादलों की तीसरी लिस्ट जारी हुई जिसमें एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा 15 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले गए हैं। एसएसपी कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार उप निरीक्षक सत्येंद्र बुटोला को वरिष्ठ उप निरीक्षक भगवानपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर की जिम्मेदारी दी गई है। रमेश सैनी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर से थाना ज्वालापुर प्रदीप राठौर को प्रभारी चौकी शांतरशाह बहादराबाद से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर, संतोष सेमवाल को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर से ज्वालापुर, खेर्मेंद्र गंगवार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी शांतरशाह बहादराबाद भेजा गया है। आशीष नेगी को कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी ज्वालापुर बनाया है। संदीपा भंडारी को प्रभारी चौकी बाजार ज्वालापुर से कोतवाली ज्वालापुर भेजा है। अंशुल अग्रवाल को प्रभारी चौकी चंडी घाट श्यामपुर से प्रभारी चौकी लक्सर बाजार लक्सर बनाया है। विपिन कुमार को प्रभारी चौकी बाजार लक्सर से थाना पथरी भेजा है। प्रवीन रावत को प्रभारी चौकी रोड़ीबेलवाला कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर खानपुर भेजा है। यशवीर नेगी को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली लक्सर से प्रभारी चौकी रोड़ीबेलवाला कोतवाली नगर बनाया है। अशोक रावत को प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर खानपुर से प्रभारी चौकी चंडी घाट श्यामपुर बनाया है। वीरेंद्र नेगी को कोतवाली नगर से कोतवाली ज्वालापुर की जिम्मेदारी दी है। ऋषिकांत पटवाल को थाना भगवानपुर से कोतवाली गंगानगर भेजा है। विपिन कुमार को थाना भगवानपुर से प्रभारी चौकी तहसील कोतवाली गंगनहर बनाया है।

उत्तराखंड