थॉमसन में प्रतिभाग करने आ रहे दिल्ली आईआईटी के छात्रा का रुड़की में लैपटॉप चोरी,,,

थॉमसन में प्रतिभाग करने आ रहे दिल्ली आईआईटी के छात्रा का रुड़की में लैपटॉप चोरी,,,

थॉमसन में प्रतिभाग करने आ रहे दिल्ली आईआईटी के छात्रा का रुड़की में लैपटॉप चोरी,,,

रुड़की।

अनवर राणा

थॉमसन में प्रतिभाग करने आ रहे दिल्ली आईआईटी के छात्रा का रुड़की में लैपटॉप चोरी हो गया है। पीड़ित छात्रा ने मामले में तहरीर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर लैपटॉप चोरों की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआईटी रुड़की में थोम शो 2023 का आगाज चल रहा है।आईआईटी रुड़की में होने वाले थॉम शो में अन्य आईआईटी के छात्र-छात्राएं प्रतिभा करने के लिए आते हैं। शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली आईआईटी से एक छात्र और एक छात्रा रुड़की आईआईटी में थॉम शो में प्रतिभा करने के लिए आ रहे थे। छात्र ने सिविल लाइन कोतवाल को जानकारी देते हुए बताया कि वह जैसे ही रुड़की बस स्टैंड पर पहुंचे तो उनके बैग से लैपटॉप गायब था। लैपटॉप को बैग से गायब देख उनके होश उड़ गए। आनंद-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित छात्रों की तहरीर पर लैपटॉप चोरों की तलाश के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। छात्र ने लैपटॉप की कीमत सवा लाख रुपए बताई है।

 

उत्तराखंड