प्रभारी निरीक्षक रुड़की आरके सकलानी ने बेलडा गाँव पहुँचकर गाँव के युवको से विभिन्न विषयों पर सीधा किया संवाद,,,

प्रभारी निरीक्षक रुड़की आरके सकलानी ने बेलडा गाँव पहुँचकर गाँव के युवको से विभिन्न विषयों पर सीधा किया संवाद,,,

प्रभारी निरीक्षक रुड़की आरके सकलानी ने बेलडा गाँव पहुँचकर गाँव के युवको से विभिन्न विषयों पर सीधा किया संवाद,,,

 

रुड़की।

अनवर राणा।

प्रभारी निरीक्षक रुड़की आरके सकलानी ने बेलडा गाँव पहुँचकर गाँव के युवको से विभिन्न विषयों पर सीधा संवाद किया। उन्होंने युवाओं से नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की युवाओं से अपील की। उन्होंने कहा नशा एक ऐसी बीमारी है जो उसे ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को ही बर्बाद कर देती है।
सिविल लाइन कोतवाली रुड़की का जब से आरके सकलानी ने कोतवाल के रूप में प्रभार संभाला है तभी से वह क्षेत्र में तमाम गतिविधियों पर अपना पूरा फॉक्स लगाए हुए हैं। इसी के मद्देनजर आज यानी शुक्रवार को दोपहर के समय कोतवाल आरके सकलानी ग्राम बेलडा पहुंचे और यहां एक ग्रामीण के आवास पर युवाओं से नशे पर सीधा संवाद किया। इस दौरान कोतवाल ने युवाओं को समझाते हुए बताया कि नशा एक ऐसी घातक बीमारी है जो कि उसके वह उसके परिवार के लिए बेहद गंभीर परिणाम देती है। उन्होंने कहा कि युवा नशा जैसी बुराइयों से दूर रहे और नशा करने वाले अपने पड़ोसी या साथियों को भी इससे दूर रहने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि युवा जहां अपने घर की रीढ होता है वहीं वह अपने जीवन में भी कुछ कर गुजरने की उम्मीद रखता है। युवा नशे के चक्कर में ना आकर अपने कैरियर पर ध्यान दें ताकि उसकी और उसके परिवार की तरक्की के रास्ते आसानी से खुल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल एक ऐसा माध्यम है जो कि उसे बहुत ऊंची ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। इन्हीं के माध्यम से वह अपने मां-बाप और अपने गांव का ही नहीं बल्कि अपने राज्य का भी नाम रोशन करने का काम कर सकता है। उन्होंने इस संवाद के दौरान 100 से ज्यादा युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने नशे के घातक परिणाम भी युवाओं को बारीकी से समझाया।
इस अवसर पर उन्होंने जीवन में सफलता के लिए अनुशासन का महत्व बताते हुए युवाओं से नशा ड्रग्स जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील की॥ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को भी मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर नेत्रपाल कुलदीप आदि के साथ सैकडो से अधिक युवा उपस्थित रहे।

 

उत्तराखंड