सर्दियों की शुरुआत में ही दिनदहाड़े हाथियों की दस्तक ने भेल टाउनशिप वासियों को दहशत में डाला,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
भेल टाउनशिप में शुक्रवार की सुबह दिनदहाड़े ही हाथियों का एक झुंड आ धमका। सड़क पर हाथियों का परिवार आता देख राहगीरों की सांसे थम गई और उन्होंने इधर-उधर छुप कर अपनी जान बचाई। यह पूरा घटनाक्रम एक चश्मदीद ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। सर्दियों की शुरुआत में ही दिनदहाड़े हाथियों की दस्तक ने भेल टाउनशिप वासियों को दहशत में डाल दिया है। सुबह और दोपहर के समय भेल में ड्यूटी पर आने जाने वाले कर्मचारियों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। भेल सेक्टर 1 मार्केट में खरीदारी के लिए भी लोगों की आवाजाही रहती है। हाथियों की आमद से किसी दिन बड़े हादसे का सायरन भी बजता नजर आ रहा है। मार्केट के व्यापारियों के अलावा स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।