दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को बरेली पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार,,,

दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को बरेली पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार,,,

दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को बरेली पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार,,,

देहरादून:

अनवर राणा।

दहेज उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को बरेली पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया, जिसे वह अपने साथ ले गए। आरोपी पति पर नवविवाहिता को प्रताड़ित करने और गर्भपात का आरोप भी है।
जानकारी के अनुसार बरेली के थाना किला में विवाहिता सुमैरा पुत्री जाकिर निवासी केलाबाग ने तहरीर देकर बताया था कि उसका निकाह अजहरउद्दीन पुत्र मोईनउद्दीन निवासी 41 ईस्ट शिमला एनक्लेव देहरादून के साथ बरेली क्लब बरेली में पिछले साल नवंबर माह में हुआ था।
आरोप है कि उसके पिता ने विवाह में भारी भरकम रकम खर्च करते हुए एक कार, सोने चांदी के जेवरात समेत अन्य घरेलू सामान दिया था। आरोप था कि निकाह के कुछ समय बाद ससुर मोईनउद्दीन, सास सबिहा नाज, पति अजहरउद्दीन, देवर अमनउद्दीन उसे प्रताडित करते हुए दहेज की मांग करने लगे। आरोप है कि उसने अपनी मौसेरी सास निलोफर को इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने भी गाली गलौच करते हुए धमकी दी। विवाहिता की पिटाई करते हुए पचास लाख रुपये की मांग की जाने लगी। आरोप है कि पति उसका गर्भपात कराना चाहता था लेकिन विरोध करने पर उसके पति ने बदनीयती से धक्का दे दिया। गिरने पर उसकी तबियत खराब हो गई लेकिन ससुरालजन उसे अस्पताल नहीं ले गए।
अगले दिन सूचना मिलने पर उसके मायके वाले उसे अपने साथ बरेली ले आए और अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका गर्भपात हो गया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। तब से फरार चल रहे आरोपी पति की तलाश पुलिस टीम लगी हुई थी। मंगलवार सुबह किला थाने के एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापा मारकर पति को दबोच लिया, जिसे वह बरेली पुलिस अपने साथ ले गए। इस संबंध में पटेलनगर कोतवाली प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि बरेली पुलिस किसी व्यक्ति को अपने साथ ले जाने की सूचना मिली है लेकिन बरेली पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं साधा था।

काल्पनिक फोटो।

उत्तराखंड