मौसम खराब होने से आज होने वाली कोंग्रेस किसान सम्मान यात्रा 19 अक्टूबर को नारसन से होगी प्रारम्भ ,,,हरीश रावत
रुड़की।
अनवर राणा।
पूर्व मुख्यमंत्री कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत द्वारा पूर्व में हुई घोषणा के अनुसार 16 अक्टूबर से शुरू होनी थी लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण इस किसान सम्मान यात्रा को नारसन से निकाल ने का निर्णय 19 अक्टूबर को रखा गया है।इस आशय की जानकारी रुड़की के एक होटल में कुछ पत्रकारों के साथ प्रेस कर हरीश रावत द्वारा जानकारी दी गयी।उन्होंने इस मौके पर कहा कि में नहीं चाहता कि किसान बारिश में भीगे क्योंकि पहले से ही डेंगू से परेशान किसान कहीं शर्दी जुखाम से ओर पीड़ित न हो जाये। इसलिये सब साथियों परामर्श कर हमने निर्णय लिया है कि अब यह किसान सम्मान यात्रा गुरुकुल नारसन से होटल सेंट्रम रुड़की तक मुख्य ट्रेक्टर यात्रा निकले ओर जिसका शुभारम्भ चौधरी चरण सिंह की मूर्ति में माला डालकर किया जाएगा।ओर पांच ट्रेक्टरों में किसान अम्बेडकर की मूर्ति तक जाएंगे ओर अब यह यात्रा 19 अक्टूबर 2023 को 2 बजे नारसन से प्रारम्भ होना तय हुआ है।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष चौधरी राजेन्द्र सिंह,उदयवीर ठाकुर,पार्षद रविन्द्र खन्ना बेबी,आदि कई वरिष्ठ कोंग्रेसी मौजूद रहे।