प्राचीन कालीन पीपल चौक को अब ए पी जे अब्दुल कलाम तिरंगा चौक के नाम से जाना जायेगा,,,कलियर विधायक फुरकान अहमद
कलियर नगर पंचायत विकास के मामले में शिखर पर, जिसका कस्बे वासियों को मिल रहा लाभ,,,अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली प्रधान
कलियर ।
अनवर राणा।
कलियर नगर पंचायत के प्रस्ताव पर साबिर पाक की नगरी मे वर्षो से पीपल चौक से मशहूर को अब एपीजे अब्दुल कलाम चौक के नाम से लोगों द्वारा जाना जाएगा क्योंकि नगर पंचायत कलियर के प्रस्ताव पर यहां पर 105 फीट ऊंचे ध्वज का स्थानीय विधायक फुरकान अहमद व कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली द्वारा लोकार्पण किया गया है 105 फीट ऊंचे पोल पर तिरंगा लहराने से इस चौक की शान बाढ़ गई है तिरंगे पोल पर ऊपर लाइटों का भी इस्तेमाल किया गया है ताकि दूर से यह तिरंगा लहराता हुआ नजर आए।
विधायक फुरकान अहमद ने कहा है कि कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रस्ताव पर पीपल चौक पर 105 फीट के पोल पर तिरंगा लहराने का प्रस्ताव अच्छी पहल की है । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने कहा है कि तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक है। पीपल चौक पर आज 105 फीट पर तिरंगा लहराएगा और अब यहां पर पीपल चौक की नाम से मशहूर इस चौक को एपीजे अब्दुल कलाम चौक नामकरण किया गया है पीपल चौक पर 105 फीट ऊंचे तिरंगे लहराने पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व नगर पंचायत स्टाफ की स्थानीय लोगों ने सराहना की है स्थानीय लोगों ने कहा है कि कलियर नगर पंचायत विकास के मामले में शिखर पर है, जिसका कस्बे वासियों को लाभ मिल रहा है।