सेना का अधिकारी बन एक जनसेवा केंद्र संचालक से हजारों रुपए की कर ली ठगी,,,

सेना का अधिकारी बन एक जनसेवा केंद्र संचालक से हजारों रुपए की कर ली ठगी,,,

सेना का अधिकारी बन एक जनसेवा केंद्र संचालक से हजारों रुपए की कर ली ठगी,,,

रुड़की।

अनवर राणा।

ठग रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाते हुए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। लेकिन मित्र पुलिस इन ठगो तक पहुंचना तो दूर इनका पता लगाने में भी नाकाम साबित हो रही है। इसी के चलते दिन प्रतिदिन ठग आमजन को ठग रहे हैं। इसी तरह का एक और मामला प्रकाश में आया है जहां सेना का अधिकारी बन एक जनसेवा केंद्र संचालक से हजारों रुपए की ठगी कर ली गयी है। पीड़ित ने मामले में तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत सेना परिसर का है। घटना की बाबत कोतवाल आर के सकलानी ने बताया कि यश त्यागी रामनगर में जनसेवा केन्द्र संचालित करता है। उसके पास एक अज्ञात कॉल आयी थी, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को सेनाधिकारी बताते हुए देहरादून से गोवा तक 2 दर्जन सैनिकों के एयर टिकट बुक कराने की बात कही थी। उसने किसी परिचित के बैंक खाते में 65 हजार रूपये की रकम ट्रांस्फर करायी। इसके बाद यश त्यागी जब 65 हजार रूपये की रकम लेने के लिए सेना परिसर में पहुॅचा तो उसे फोनकर्ता नहीं मिला था तथा इसके बाद उसका मोबाईल भी स्विच ऑफ हो आया। इसके बाद पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ। रविवार को पीड़ित सिविल लाइन कोतवाली पहुंचा और मामले में ठग के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। पुलिस तहरीर के आधार पर ठगी के मामले की जांच कर रही है।

उत्तराखंड