स्कूल से घर लौटते वक्त बैग लूट का शिकार हुई एक शिक्षिका ने गजब की हिम्मत और हौंसला,बैग सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

स्कूल से घर लौटते वक्त बैग लूट का शिकार हुई एक शिक्षिका ने गजब की हिम्मत और हौंसला,बैग सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

स्कूल से घर लौटते वक्त बैग लूट का शिकार हुई एक शिक्षिका ने गजब की हिम्मत और हौंसला,बैग सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

स्कूल से घर लौटते वक्त बैग लूट का शिकार हुई एक शिक्षिका ने गजब की हिम्मत और हौंसला दिखाया। घटना के दौरान शिक्षिका भले ही बैग लुटने से बचा नहीं सकी, लेकिन उन्होंने आरोपियों का हुलिया अपने दिमाग में बसा लिया। अगले दिन एक आरोपी नजर आने पर शिक्षिका ने अपने बेटे के साथ मिलकर बीच चौराहे पर उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला रानीपुर भेल क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शिक्षिका का बैग बरामद कर लिया। उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। शिक्षिका की यादाश्त और हिम्मत की हर कोई दाद दे रहा है।
——————–
सड़क पर जुट गई तमाशबीनों की भीड़
भेल सेक्टर एक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका महेश्वरी शाह अपने घर शिवालिक नगर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया था। बैग में मोबाइल फोन, स्कूल की मुहर, चाबियां, नकदी समेत अन्य जरूरी दस्तावेज थे। इससे पहले कोई आरोपियों काे पकड़ता, वे फरार होने में कामयाब रहे थे। लेकिन उनका हुलिया शिक्षिका के दिमाग में था। अगले दिन शिक्षिका अपने बेटे के साथ किसी काम से चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास गई गई थी। वहीं पर उन्हें बैग छीनकर फरार हुआ एक आरोपी नजर आ गया। शिक्षिका ने हिम्मत दिखाते हुए अपने बेटे के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया। जिससे आरोपी हड़बड़ा गया और छूटकर भागने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ इकट्ठा होने पर वह सफल नहीं हो सका। शिक्षिका और उनके बेटे ने आरोपी को तब तक नहीं छोड़ा, जब तक की पुलिस नहीं आ गई।
—————-
राहगीर हुए हैरान
सरेआम युवक को पकड़ने और धक्का-मुक्की होने पर राहगीर रुक गए और हैरानी से देखने लगे। तब शिक्षिका ने राहगीरों को भी पूरी कहानी बताई। सूचना पर रानीपुर कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक आशु पुत्र आर्थर निवासी विष्णुलोक कॉलोनी रानीपुर को पकड़कर ले गई।। रानीपुर कोतवाली के एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। उसके दूसरे साथी कार्तिक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
——————–

उत्तराखंड