रूड़की: चोरी के शक में विकलांग बच्चे की पिटाई करने वाले सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, और हवालात में बंद कर दिया। दरअसल बच्चे की माँ की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र का है। कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि ढंढेरा निवासी सुनीता ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने विकलांग बच्चे के साथ कपडे खरीदने के लिए विशाल मेगामार्ट में गई थी। सुनीता के सामान खरीदने के दौरान वहां तैनात गार्ड ने कपडे चोरी के शक में उसके विकलांग बच्चे की पिटाई कर दी। तहरीर के आधार पर गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
————-
*”गंगनहर में लापता सैनिक की तलाश में जुटी पुलिस और सेना…*
रूड़की: करीब 7 दिन पूर्व गंगनहर में नहाने के दौरान सेना का एक जवान पानी के तेज बहाव में बह गया था जिसकी तलाश जलपुलिस और सेना लगातार कर रहे है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नही चल पाया।
ग़ौरतलब है कि कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड गंगनहर पुल पर करीब 7 दिन पूर्व गढवाल रेजिमेंट का सैनिक राकेश कुमार गंगनहर में नहाते समय बह गया था, तभी से जल पुलिस व सेना के जवान गंगनहर में उसकी तलाश कर रहे है। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी राकेश कुमार का कोई पता नही चल सका। राकेश कुमार मूल रूप से कोटद्वार का रहने वाला था। जबकि आज एक अज्ञात शव पुलिस ने गंगनहर से बरामद किया है।रूड़की: चोरी के शक में विकलांग बच्चे की पिटाई करने वाले सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, और हवालात में बंद कर दिया। दरअसल बच्चे की माँ की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र का है। कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि ढंढेरा निवासी सुनीता ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने विकलांग बच्चे के साथ कपडे खरीदने के लिए विशाल मेगामार्ट में गई थी। सुनीता के सामान खरीदने के दौरान वहां तैनात गार्ड ने कपडे चोरी के शक में उसके विकलांग बच्चे की पिटाई कर दी। तहरीर के आधार पर गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
—————————————-
*”गंगनहर में लापता सैनिक की तलाश में जुटी पुलिस और सेना…*
रूड़की: करीब 7 दिन पूर्व गंगनहर में नहाने के दौरान सेना का एक जवान पानी के तेज बहाव में बह गया था जिसकी तलाश जलपुलिस और सेना लगातार कर रहे है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नही चल पाया।
ग़ौरतलब है कि कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड गंगनहर पुल पर करीब 7 दिन पूर्व गढवाल रेजिमेंट का सैनिक राकेश कुमार गंगनहर में नहाते समय बह गया था, तभी से जल पुलिस व सेना के जवान गंगनहर में उसकी तलाश कर रहे है। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी राकेश कुमार का कोई पता नही चल सका। राकेश कुमार मूल रूप से कोटद्वार का रहने वाला था। जबकि आज एक अज्ञात शव पुलिस ने गंगनहर से बरामद किया है।