नेत्रहीनों की अंधेरी दुनिया में उजाला भरने वालों को “निर्मल आश्रम आई इन्स्टीट्यूट की ओर से किया गया सम्मानित

नेत्रहीनों की अंधेरी दुनिया में उजाला भरने वालों को “निर्मल आश्रम आई इन्स्टीट्यूट की ओर से किया गया सम्मानित

 

नेत्रहीनों की अंधेरी दुनिया में उजाला भरने वालों को “निर्मल आश्रम आई इन्स्टीट्यूट की ओर से किया गया सम्मानित,,,

देहरादून:

अनवर राणा।

अपने प्रिय दिवंगत स्वजनों की आंखें दान कर नेत्रहीनों की अंधेरी दुनिया में उजाला भरने वालों को “निर्मल आश्रम आई इन्स्टीट्यूट की ओर से सम्मानित किया गया। हरिद्वार से 11 साल की अभिप्रेरिता प्रसाद के माता-पिता को विशेष रूप से सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश तक नेत्रदान की अलख जगाने और कैंप में सहयोग देने वाले स्वंयसेवियों का सम्मान भी किया गया। दूसरों को भी नेत्रदान के लिए जागरुक और प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।
निर्मल आश्रम आई इंस्टीटयूट खेरी कला में वार्षिक अभिनन्दन समारोह का शुभारंभ निर्मल मिशन फॉर विजन सोसायटी के महासचिव संत जोध सिंह महाराज, महंत गुरुविन्दर सिंह, डीएचडीसी के वरिष्ठ महाप्रझन्धक अमरदीप, एसबीआई ऋषिकेश की मुख्य प्रबन्धक पल्लवी छाबड़ा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। मुरादाबाद में 1700 से अधिक नेत्रदान करा चुके महंत गुरुविन्दर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर नेत्रदान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। स्वरचित कविता से नेत्रदान के प्रति उत्साह जगाया। उन्होंने संत जोध सिंह महाराज की ओर से तीन गांव खैरी कला, खैरी खुर्द व गढ़ी मयचंक को नेत्र रोगों से मुक्त बनाने के लिए गोद लेने की घोषणा की। कार्यक्रम में बीते 21 जून को अपनी 11 साल की बेटी अभिप्रेरिता प्रसाद का नेत्रदान करने वाले शिवालिकनगर निवासी समाजसेवी दीपेश चंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी पिंकी प्रसाद को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अपनी पत्नी सुदर्शन क्वात्रा का नेत्रदान करने वाले शिवालिक नगर निवासी जगदीश क्वात्रा और अभी तक 302 नेत्रदान करा चुके हरिद्वार निवासी नेत्रदान कार्यकर्ता रामशरण चावला का भी सम्मान हुआ। विशिष्ट अतिथि अमरदीप ने निर्मल आश्रम आई इन्स्टीट्यूट की सेवाओं को सराहा और बताया कि संस्थान के सहयोग से वह टिहरी में 35 नेत्र शिविरों का आयोजन करा चुके हैं। जिसमेंं लगभग 14000 रोगियों का परिक्षण व 2127 रोगियों का मोतिया बिंद का ऑपरेशन किया गया। संत जोध सिंह महाराज ने सभी नेत्रदाता परिवारजनों को सरोपा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। महाप्रबन्धक अजय शर्मा ने संस्थान की उपलब्धियां गिनाई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आसिफ खान ने अतिथियों, नेत्रदाता परिवारों और स्वंयसेवियों को धन्यवाद दिया। द्वीप शर्मा, चन्द्र भूषण जैन, चन्द्रमोहन पोखरीयाल, उमंग श्रीवास्तव, गोपाल नारंग, गुरुदीप सिंह, अनिल जैन, ललिता कृष्णामूर्ति, डा. सुनिता शर्मा, अमृतपाल डंग, वसीम खान सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
——————-

उत्तराखंड