15 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार..,

15 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार..,

15 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार..,

हरिद्वार।

अनवर राणा।

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पथरी पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल पथरी पुलिस को खास मुखबिर से कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भोवापुर में छापेमारी करते हुए एक शराब तस्कर को धरदबोचा, मौके से 15 लीटर कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद हुए, साथ ही एक हजार लीटर लाहन को नष्ट किया गया। गिरफ्तार तस्कर राजू पुत्र धारा सिंह निवासी भोवापुर थाना पथरी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवीन चौहान, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान व आदेश चौहान शामिल रहे।

उत्तराखंड