कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने गौकशी के तीन और कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार ,,,
हरिद्वार।
अनवर राणा
गौकशी और कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में पथरी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमे गौकशी के तीन और कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि पथरी क्षेत्र के अलावलपुर में कुछ लोग गौकशी कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके से तीन आरोपियों को धरदबोचा, आसपास तलाशी लेने पर पुलिस टीम को 50 किलो गौमांस, तीन छूरी, दो कुल्हाड़ी बरामद हुई। जबकि मौके से दो आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी साबिर पुत्र सादिक, एहसान पुत्र जाबिर व इस्लाम पुत्र मकसूद निवासीगण ग्राम अलावलपुर थाना पथरी के रहने वाले है जबकि इंतेज़ार और सद्दाम फरार है जिनकी तलाश में पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपिन कुमार, कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी, राजीव, नारायण सिंह व राकेश नेगी शामिल रहे।