नशे में टल्ली करने के लिए हरियाणा से अंग्रेजी शराब की खेप लेकर हरिद्वार पहुंचे दो तस्कर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चढ़े पुलिस के हत्थे,,,

नशे में टल्ली करने के लिए हरियाणा से अंग्रेजी शराब की खेप लेकर हरिद्वार पहुंचे दो तस्कर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चढ़े पुलिस के हत्थे,,,

नशे में टल्ली करने के लिए हरियाणा से अंग्रेजी शराब की खेप लेकर हरिद्वार पहुंचे दो तस्कर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चढ़े पुलिस के हत्थे,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

त्यौहारी सीजन की खुशियों में शराब के शौकीनों को नशे में टल्ली करने के लिए हरियाणा से अंग्रेजी शराब की खेप लेकर हरिद्वार पहुंचे दो तस्कर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के हत्थे से चढ़ गए। उनके कब्जे से 22 पेटी कुल 264 बोतल अंग्रेजी हरियाणा ब्रांड शराब बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों तस्कर त्यौहारी सीजन को देखते हुए लोकल शराब के धंधेबाजों को बेचने के लिए यह खेप लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं। जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत इसे पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। कार्रवाई में रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर की अहम भूमिका रही है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
———–
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने सभी थाना कोतवाली की पुलिस को नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। क्षेत्राधिकार ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह ने अलग-अलग टीमो का गठन किया था। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अखिल पुत्र राम दिया निवासी ग्राम निन्दाणा थाना महम जिला रोहतक हरियाणा व मोहित पुत्र खुजान सिंह निवासी सच्चा खेड़ा थाना नरवाणा जिला जींद हरियाणा को लालपुल के पास एक टोयोटा वाहन के साथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर 22 पेटी कुल 264 वोतल अंग्रेजी शराब 999 पावर स्टार फाइन व्हिस्की मार्का हरियाणा ब्रांड बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि दोनों तस्कर हरियाणा से सस्ती शराब लेकर आसपास के राज्यों में सप्लाई करते हैं। त्योहार के मौके पर वह हरिद्वार में शराब तस्करी कर लाए थे। यहां शराब के कुछ लोकल धंधेबाजों से उनकी बात भी हुई थी। लेकिन डिलीवरी से पहले पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। कार्रवाई में रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने एक बार फिर अपनी बेजोड़ कार्यशैली को साबित किया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में कुछ नाम सामने आए हैं। जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
———-
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर
3-का0838 अमित गौड
4-का0474 राजेश बिष्ट
5-का0808 हसलवीर रावत
6-का0732 गणेश तोमर

उत्तराखंड