त्यौहारी सीजन में मिलावटखोरी रोकने के लिए पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर चलाया चेकिंग अभियान ,,,
हरिद्वार:
त्यौहारी सीजन में मिलावटखोरी रोकने के लिए पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व पुलिस टीमों ने हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर मुरादाबाद और बरेली से आने वाले दूध, मावा और पनीर से लदे वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग की। इस दौरान संयुक्त टीम में कुल 26 सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेजा। चेकिंग से यूपी तक हड़कंप मचा रहा।
त्यौहारी सीजन में मिठाई की खपत बढ़ने से दूध, मावा और पनीर की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं और उत्तर प्रदेश से भी मिलावटी खाद्य पदार्थ उत्तराखंड तक सप्लाई होती है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी थाना कोतवाली प्रभारी और खास तौर पर सीमावर्ती थाना के प्रभारी को चेकिंग कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। बिजनौर मुरादाबाद बरेली से आने वाले सभी दुग्ध और पनीर और अन्य सामानों से भरे हुए वाहनों को चेक किया गया। 26 लोगों के माल का सैंपल लेकर लैब में भेजा गया। इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में यूपी तक हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।