श्यामपुर थाना पुलिस ने सुबह तड़के क्षेत्र में बाहरी प्रदेशों से आए कर्मचारी, मजदूर व फड़ ठेली वालो के साथ-साथ किरायदारों का किया सत्यापन,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर जनपदभर में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान में श्यामपुर थाना पुलिस ने सुबह तड़के क्षेत्र में बाहरी प्रदेशों से आए कर्मचारी, मजदूर व फड़ ठेली वालो के साथ-साथ किरायदारों का सत्यापन किया। इसके लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की। पुलिस टीमों ने कस्बा चंडीघाट, गाजीवाली, कांगड़ी आदि में सत्यापन अभियान चलाते हुए 125 लोगों के सत्यापन किए। साथ ही किरायदारों का सत्यापन ना कराने वाले 5 मकान मालिकों के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार के चालान किए। चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया सत्यापन के संबंध में आमजनमानस को सोशल मीडिया व लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर जनपदभर में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान में श्यामपुर थाना पुलिस ने सुबह तड़के क्षेत्र में बाहरी प्रदेशों से आए कर्मचारी, मजदूर व फड़ ठेली वालो के साथ-साथ किरायदारों का सत्यापन किया। इसके लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की। पुलिस टीमों ने कस्बा चंडीघाट, गाजीवाली, कांगड़ी आदि में सत्यापन अभियान चलाते हुए 125 लोगों के सत्यापन किए। साथ ही किरायदारों का सत्यापन ना कराने वाले 5 मकान मालिकों के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार के चालान किए। चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया सत्यापन के संबंध में आमजनमानस को सोशल मीडिया व लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।