शिक्षाविद डा० तेजवीर सिंह सैनी जी को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हरिओम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में किया गया नमन ,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
आज हरिओम सरस्वती पी.जी. कालेज (धनौरी) द्वारा देवभूमि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम अपना संपूर्ण जीवन को समर्पित करने वाले शिक्षाविद डा० तेजवीर सिंह सैनी जी को नमन किया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बतोर मुख्य अतिथि आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।उन्होंने कहा कहा कि राज्य गठन के बाद नई पहचान के साथ उत्तराखंड के परिश्रमी लोगों ने राज्य के लिए विकास और प्रगति के नित-नूतन शिखरों पर अपने कदम जमाए हैं। भगवान शिव और भगवान विष्णु के आशीर्वाद-स्वरूप देवालयों से पवित्र उत्तराखंड को ‘देव-भूमि’ कहने की परंपरा वंदनीय है। पर्वतराज हिमालय की पुत्री देवी पार्वती एवं शक्ति के अन्य पूजनीय स्वरूपों से ऊर्जा प्राप्त करने वाली तथा गंगा-यमुना जैसी नदी-माताओं के स्नेह से सिंचित यह पावन धरती ‘देवी-भूमि’ भी है। यह क्षेत्र ‘जय महा-काली’ और ‘जय बदरी-विशाल’ के पवित्र उद्घोष से गुंजायमान रहता है। हेमकुन्ट साहिब और नानक-मत्ता से निकले गुरबानी के स्वर यहां के वातावरण को पावन बनाते हैं।इस अवसर पर सुमन देवी जी (अध्यक्षा हरिओम पी. जी. कालेज संस्थान),आदित्य गौतम जी (प्राचार्य), अंकित सैनी जी( जिला कार्यवाह आरएसएस) एवं अजयवीर सिंह पुंडीर (वरिष्ठ अधिवक्ता) जी उपस्थित रहे।