नशे में धुत दर्जनभर युवकों ने बीच हाईवे पर भाजपा नेता और उनके परिवार से की मारपीट ,,,

नशे में धुत दर्जनभर युवकों ने बीच हाईवे पर भाजपा नेता और उनके परिवार से की मारपीट ,,,

नशे में धुत दर्जनभर युवकों ने बीच हाईवे पर भाजपा नेता और उनके परिवार से की मारपीट ,,,

रुड़की

अनवर राणा।

नशे में धुत दर्जनभर युवकों ने बीच हाईवे पर भाजपा नेता और उनके परिवार से मारपीट कर डाली। घटना की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वहीं पुलिस ने तहरीर के बाद कारवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आदर्शनगर निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल के परिवार के सदस्य रुड़की टाकीज चौक के समीप किसी कार्य से गए थे जब वह अपनी कार से वहां खड़े थे तो दो बाईकों पर सवार छह लोग वहां गलत दिशा से आए और उन्होंने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार सवार भाजपा नेता के परिवार के युवक बाहर निकले तो बाईक सवार युवकों ने उनके साथ मारपीट कर डाली। मारपीट होने के बाद किसी तरह कार सवार युवक वहां से जान बचाकर भागे तो मलकपुर चुंगी पर पहले से दर्जनों युवक हाथों में लाठी डंडे लेकर खड़े थे उन्होंने कार सवारों को घेरा और मारपीट शुरू कर डाली। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता एवं अन्य उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे युवकों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले युवक वहां से फरार हो गए। वहीं पूरी मारपीट की विडियो भी किसी ने रिकार्ड कर ली। भाजपा नेता नीरज अग्रवाल के भाई नवीन अग्रवाल ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कारवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने न्यू आदर्श नगर रुड़की में लड़ाई झगड़ा कर रहे तीन व्यक्ति को शांति भंग करने पर शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विनायक बाली पुत्र संजय वाली निवासी न्यू आदर्श नगर नियर माही पैलेस,राहुल पुत्र संजीव निवासी न्यू आदर्श नगर निकट राधिका मंडप कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार और रचित चौधरी पुत्र राजेंद्र चौधरी निवासी आदर्श नगर निकट लिटिल स्कॉलर बताए गए हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी का कहना है तीन युवकों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान किया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक करम सिंह चौहान,हेड कांस्टेबल तेजिंदर सिंह,कांस्टेबल रणवीर और होमगार्ड महक सिंह शामिल रहे।

उत्तराखंड