ज्वालापुर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लापता हुई बच्ची को किया बरामद ,,,

ज्वालापुर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लापता हुई बच्ची को किया बरामद ,,,

ज्वालापुर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लापता हुई बच्ची को किया बरामद ,,,

हरिद्वार।

जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर शहर से एक 3 वर्षीय बालिका अपने ही घर से लापता हो गई थी बालिका के परिजनों द्वारा लापता हुई बच्ची को आसपास तलाश किया पर वह कहीं नहीं मिल पा रही थी मामले की सूचना माता-पिता ने ज्वालापुर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लापता हुई बच्ची को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक जूही मनराल ने बताया है कि लगभग एक माह पूर्व रोजी-रोटी की तलाश में शाहीन बाग दिल्ली से एक दंपत्ति ज्वालापुर के एक मोहल्ले में आकर रह रहा था बच्ची के माता-पिता मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे थे वहां से उनकी तीन वर्षीय बालिका कही लापता हो गई थी बालिका की माता तलक पत्नी मोहम्मद सलमान ने 14 नवंबर को सूचना दी की उनकी बच्ची घर से कहीं लापता हो गई है सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र के नेतृत्व में लापता हुई 3 वर्ष से बच्चे की तलाश में एक टीम गठित की गई टीम द्वारा लगातार ज्वालापुर हरिद्वार के हर गली मोहल्ले में एलाउंसमेंट व आसपास लोगों द्वारा पूछताछ करने पर ज्वालापुर के कड़च मोहल्ले से सकुशल बरामद कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया है वहीं से ही बालिका को उसके परिजनों के सुपुत्र कर दिया है परिजनों द्वारा सकुशल अपनी बालिका को पाकर उनके चेहरे पर खुशी छा गई और खुशी जाहिर करते हुए उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

उत्तराखंड