मास्टरनी दरगाह की लूट में मस्त , व्यवस्था हो रही पस्त,,,

मास्टरनी दरगाह की लूट में मस्त , व्यवस्था हो रही पस्त,,,

मास्टरनी दरगाह की लूट में मस्त , व्यवस्था हो रही पस्त,,,

भारी तामझाम कर्मचारियों की बड़ी फ़ौज होने के बावजूद दरगाह में बेअदबी के मामले आ रहे सामने,,,

कलियर:

अनवर राणा।

विश्व विख्यात दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की व्यवस्थाओं का जिम्मा जिला प्रशासन और उत्तराखंड वक्फबोर्ड संयुक्त रूप से सँभालता है, व्यवस्थाओं के मद्देनजर दरगाह दफ्तर में एक प्रबंधक, कई सुपरवाइजर और पीआरडी के जवानों समेत दर्जनों कर्मचारी तैनात किए गए है लेकिन बावजूद इसके समय-समय पर दरगाह में बेअदबी के मामले सामने आते रहे है। ताजा मामला एक वीडियो वायरल का है जिसमे एक महिला हाजिरी के नाम पर दरगाह शरीफ की जालियों पर चढ़ी हुई दिखाई पड़ रही है, यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि इससे पूर्व हाजिरी के दौरान एक युवक जालियों पर चढ़कर गुम्बद पर लगे सोने के कलश तक पहुँच गया था, वही एक व्यक्ति हथौड़ा लेकर दरगाह शरीफ की जालियों को छतिग्रस्त करने भी पहुँचा था जिसे मानसिक बीमार बताया गया था, इन घटनाओं को देखते हुए दरगाह शरीफ में हाजिरी वाले लोगो पर बंदिश लगा दी गई थी लेकिन एक बार फिर दरगाह शरीफ में हाजिरी वाले लोगो जमावड़ा लगना शुरू हो गया हैं, नतीजन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला हाजिरी के दौरान दरगाह शरीफ की जालियों पर चढ़ी हुई है, ये बड़ी बेअदबी है, जिसपर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को संज्ञान जरूर लेना चाहिए।पिरान कलियर: विश्व विख्यात दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की व्यवस्थाओं का जिम्मा जिला प्रशासन और उत्तराखंड वक्फबोर्ड संयुक्त रूप से सँभालता है, व्यवस्थाओं के मद्देनजर दरगाह दफ्तर में एक प्रबंधक, कई सुपरवाइजर और पीआरडी के जवानों समेत दर्जनों कर्मचारी तैनात किए गए है लेकिन बावजूद इसके समय-समय पर दरगाह में बेअदबी के मामले सामने आते रहे है। ताजा मामला एक वीडियो वायरल का है जिसमे एक महिला हाजिरी के नाम पर दरगाह शरीफ की जालियों पर चढ़ी हुई दिखाई पड़ रही है, यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि इससे पूर्व हाजिरी के दौरान एक युवक जालियों पर चढ़कर गुम्बद पर लगे सोने के कलश तक पहुँच गया था, वही एक व्यक्ति हथौड़ा लेकर दरगाह शरीफ की जालियों को छतिग्रस्त करने भी पहुँचा था जिसे मानसिक बीमार बताया गया था, इन घटनाओं को देखते हुए दरगाह शरीफ में हाजिरी वाले लोगो पर बंदिश लगा दी गई थी लेकिन एक बार फिर दरगाह शरीफ में हाजिरी वाले लोगो जमावड़ा लगना शुरू हो गया हैं, नतीजन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला हाजिरी के दौरान दरगाह शरीफ की जालियों पर चढ़ी हुई है, ये बड़ी बेअदबी है, जिसपर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को संज्ञान जरूर लेना चाहिए।

उत्तराखंड