रुड़की का 14वां एनुअल स्पोर्ट्स डे, हेल्थ इज वेल्थ डे, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मनाया ,,,

रुड़की का 14वां एनुअल स्पोर्ट्स डे, हेल्थ इज वेल्थ डे, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मनाया ,,,

रुड़की का 14वां एनुअल स्पोर्ट्स डे, हेल्थ इज वेल्थ डे, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मनाया ,,,

रुड़की

यूरोकिड्स रुड़की का 14वां एनुअल स्पोर्ट्स डे, हेल्थ इज वेल्थ डे, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मनाया गया। आज की इवेंट की थीम, हमारी पांचो इंद्रियों पर आधारित थी। रुड़की के डीएवी इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने मार्च पास्ट से की। इसके बाद एरोबिक डांस, योगासन व विभिन्न दौड़ों का दोनों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विशाल धाईं व डॉक्टर सोनाली धाईं ने गुब्बारे उड़ा कर उद्घाटन किया।डॉ सोनाली धाईं ने सभी अभिभावकों को बच्चों की अच्छी परवरिश करने हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।डॉ विशाल धाईं ने यूरोकिड्स रुड़की के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। कुसुम गुप्ता व डी ए वी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज सैनी ने बच्चों को सर्टिफिकेट तथा मैडल प्रदान किये।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रिंसिपल अमिता गुप्ता ने किया तथा मयंक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में श्रीमती दीपिका सरीन, श्रीमती दीपा, श्रीमती प्रियंका शर्मा, कुमारी अंशिका, कुमारी आर्ची, कुमारी प्रीति, श्रीमती सुप्रिया भट्टाचार्य, तबिश, गीता शर्मा, रेखा वर्मा, कुमारी गौरी वर्मा सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहे।

उत्तराखंड