विधायक फुरकान व प्रदीप बत्रा के प्रयासों से कलियर व रुड़की के जर्जर गंग नहर पुलों के निर्माण की प्रार्थमिक धनराशि हुई स्वीकृत,जल्द होगी टेंडर प्रकिर्या शुरू,,,

विधायक फुरकान व प्रदीप बत्रा के प्रयासों से कलियर व रुड़की के जर्जर गंग नहर पुलों के निर्माण की प्रार्थमिक धनराशि हुई स्वीकृत,जल्द होगी टेंडर प्रकिर्या शुरू,,,

विधायक फुरकान व प्रदीप बत्रा के प्रयासों से कलियर व रुड़की के जर्जर गंग नहर पुलों के निर्माण की प्रार्थमिक धनराशि हुई स्वीकृत,जल्द होगी टेंडर प्रकिर्या शुरू,,,

 कलियर।

अनवर राणा

कलियर में पुराने पुल के स्थान पर नए पुल का निर्माण किया जाएगा जिसकी प्राथमिक धन की स्वीकृति शासन द्वारा कर दी गई है। इसके साथ ही रुड़की में भी सोलानी नदी पर पुल का निर्माण कार्य भी किया जाएगा। कलियर में लंबे समय से पुराना पुल क्षतिग्रस्त अवस्था में था जिसके कारण उसके ऊपर वाहनों की आवजाही बंद थी वहीं राहगीरों को भारी दिक्कतों का  सामना करना पड़ रहा था राहगीरों की दिक्कतो को देखते हुए विधायक फुरकान अहमद पुराने पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण के प्रयास में जुटे थे वहीं अब उनके प्रयासों का नतीजा है कि कलियर में दरगाह के सामने पीपल चौक के सामने सेतु निर्माण के लिए उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने दस लाख बीस हजार की प्रशासकीय एवं शासकीय स्वीकृति दी है। विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि जल्द ही पुल निर्माण की प्रकिया लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर दी जाएगी। वहीं रुड़की में पुराने सोलानी नदी पुल के स्थान पर नए पुल निर्माण की प्रकिया भी अब जल्द शुरू हो जाएगी जिसके लिए 27 लाख के धन की स्वीकृति दे दी गई है। इस पुल पर भारी वाहनों के आवागमन बंद होने के कारण स्कूल बसों को काफी घूम कर जाना पड़ता था इसके साथ ही हरिद्वार जाने वाली बसों को 12 किलोमीटर दूरी अधिक तय करनी पड़ती थी। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि अब इस पुल का निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोगों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता आरिफ खान ने बताया कि प्राथमिक राशि स्वीकृत होने के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

उत्तराखंड