रेल लाइन में अधिग्रहित भूमि का पूर्ण मुआवजा न मिलने से किसान परेशान,काट रहे अधिकारियों के चक्कर,,,

रेल लाइन में अधिग्रहित भूमि का पूर्ण मुआवजा न मिलने से किसान परेशान,काट रहे अधिकारियों के चक्कर,,,

रेल लाइन में अधिग्रहित भूमि का पूर्ण मुआवजा न मिलने से किसान परेशान,काट रहे अधिकारियों के चक्कर,,,

रुड़की।

निर्माणाधीन रुड़की-देवबंद रेल लाइन में अधिग्रहित की गई रहीमपुर गांव के किसानों की जमीनों का पूर्ण मुआवजा न मिलने से किसान परेशान हैं। रेलवे अधिशासी अभियंता(निर्माण) के दफ्तर और विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी हरिद्वार दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान हो रहे किसानों ने आज वरिष्ठ सेक्शन अभियंता दफ्तर पर प्रदर्शन किया और जल्द मुअवजा न मिलने पर अनिश्चित कालीन धरना देने की चेतावनी दी।

रहीमपुर समेत चार गांवों के ग्रामीणों की भूमि का इस परियोजना हेतु 2009-2010 में अधिग्रहण किया गया था। 2012-2013 में किसानों को जो मुआवजा मिला था,उससे किसान  सतुष्ट नही थे। इसके बाद किसानों ने भाकियू के साथ मिलकर लगातार चार वर्ष धरना प्रदर्शन किया था। बाद में सांसद निशंक के हस्तक्षेप से किसानों को मुआवजा बढ़कर तो मिला लेकिन किसानों का कहना है कि अभी तक उनका पूरा मुआवजा नही मिला है। इसमें ब्याज भी शामिल है। आज रहीमपुर गांव के किसान अधिशासी अभियंता दफ्तर पर प्रदर्शन करने पहुंचे,लेकिन उनके अवकाश पर होने की जानकारी किसानों को दी गई। जिस पर किसानों ने मुख्य सेक्शन अभियंता दफ्तर पर  प्रदर्शन किया। किसानों कहना है कि वे लगातार विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी हरिद्वार व रेलवे विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट रहे है लेकिन उन्हें घुमाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि रेलवे अफसरों द्वारा उनके भुगतान की बाबत सही पत्र विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी को नही लिखा जा रहा है। तकनीकी तौर पर कुछ समय पूर्व भुगतान की बाबत सही पत्र लिखा भी गया था,लेकिन आरोप है कि पूर्व में यहां तैनात रहे नीरज गुप्ता नामक अधिकारी द्वारा वह पत्र बदलवा दिया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि जल्द भुगतान न होने पर वह पहली की तरह अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर देंगे। इस दौरान सुमित तोमर,इरशाद,सुधीर तोमर,इमरान,धर्मपाल,परवेज, नसीमा, अनीश व छत्रपाल आदि किसान मौजूद रहे।रुड़की। निर्माणाधीन रुड़की-देवबंद रेल लाइन में अधिग्रहित की गई रहीमपुर गांव के किसानों की जमीनों का पूर्ण मुआवजा न मिलने से किसान परेशान हैं। रेलवे अधिशासी अभियंता(निर्माण) के दफ्तर और विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी हरिद्वार दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान हो रहे किसानों ने आज वरिष्ठ सेक्शन अभियंता दफ्तर पर प्रदर्शन किया और जल्द मुअवजा न मिलने पर अनिश्चित कालीन धरना देने की चेतावनी दी। 

रहीमपुर समेत चार गांवों के ग्रामीणों की भूमि का इस परियोजना हेतु 2009-2010 में अधिग्रहण किया गया था। 2012-2013 में किसानों को जो मुआवजा मिला था,उससे किसान  सतुष्ट नही थे। इसके बाद किसानों ने भाकियू के साथ मिलकर लगातार चार वर्ष धरना प्रदर्शन किया था। बाद में सांसद निशंक के हस्तक्षेप से किसानों को मुआवजा बढ़कर तो मिला लेकिन किसानों का कहना है कि अभी तक उनका पूरा मुआवजा नही मिला है। इसमें ब्याज भी शामिल है। आज रहीमपुर गांव के किसान अधिशासी अभियंता दफ्तर पर प्रदर्शन करने पहुंचे,लेकिन उनके अवकाश पर होने की जानकारी किसानों को दी गई। जिस पर किसानों ने मुख्य सेक्शन अभियंता दफ्तर पर  प्रदर्शन किया। किसानों कहना है कि वे लगातार विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी हरिद्वार व रेलवे विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट रहे है लेकिन उन्हें घुमाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि रेलवे अफसरों द्वारा उनके भुगतान की बाबत सही पत्र विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी को नही लिखा जा रहा है। तकनीकी तौर पर कुछ समय पूर्व भुगतान की बाबत सही पत्र लिखा भी गया था,लेकिन आरोप है कि पूर्व में यहां तैनात रहे नीरज गुप्ता नामक अधिकारी द्वारा वह पत्र बदलवा दिया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि जल्द भुगतान न होने पर वह पहली की तरह अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर देंगे। इस दौरान सुमित तोमर,इरशाद,सुधीर तोमर,इमरान,धर्मपाल,परवेज, नसीमा, अनीश व छत्रपाल आदि किसान मौजूद रहे।

उत्तराखंड