हरिद्वार रेंज के पथरी जंगल की पूर्वी बीट दीनारपुर से अज्ञात तस्करों ने खैर के कीमती पेड़ो को काटकर लगाया  ठिकाने,,,

हरिद्वार रेंज के पथरी जंगल की पूर्वी बीट दीनारपुर से अज्ञात तस्करों ने खैर के कीमती पेड़ो को काटकर लगाया ठिकाने,,,

हरिद्वार रेंज के पथरी जंगल की पूर्वी बीट दीनारपुर से अज्ञात तस्करों ने खैर के कीमती पेड़ो को काटकर लगाया  ठिकाने,,,

पथरी:

हरिद्वार रेंज के पथरी जंगल की पूर्वी बीट दीनारपुर से अज्ञात तस्करों ने खैर के कीमती पेड़ो को काटकर ठिकाने लगा दिया। वनकर्मियों को गश्त के दौरान इसकी जानकारी हुई। वनकर्मियों ने मुख़बिर की सूचना पर ठिकाने लगाई गई लकड़ी को बरामद कर लिया है। साथ ही एक सन्दिग्ध को हिरासत में लिया गया जिसे पूछताछ के बाद में छोड़ दिया गया। वनकर्मी, तस्कर की तलाश में जुटे है।जानकारी के अनुसार हरिद्वार रेंज के पथरी जंगल की पूर्वी बीट गांव दीनारपुर स्थित जंगल से चार दिन पूर्व अज्ञात तस्करों ने खैर के कीमती पांच हरे पेड़ो को काटकर ठिकाने लगा दिया था। जंगल मे गश्त के दौरान वनकर्मियों को पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली। वनकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए जांच शुरू की तो मुख़बिर की मदद से ठिकाने लगाई गई लकड़ियों को वनकर्मियों ने बरामद कर लिया। साथ ही वनकर्मियों ने झबरेड़ा से एक सन्दिग्ध व्यक्ति को उठा लिया लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है। फिलहाल वनकर्मी पेड़ काटने वाले असली तस्करों की तलाश में जुटे है। वनकर्मियों ने कॉम्बिंग कर अज्ञात तस्करों की तलाश की लेकिन तस्करों के कोई सुराग नही लग पाया। वनकर्मियों ने लकड़ी को कब्जे में लेकर पथरी वन कार्यालय पर रखवा दी। पथरी जंगल से कीमती पेड़ो को काटने का यह मामला पहला नही है, इससे पूर्व भी पथरी जंगल से कीमती पेड़ो को तस्कर काटकर ठिकाने लगा चुके है। पथरी उप वन क्षेत्र अधिकारी राजकुमार ने बताया खैर के पांच पेड़ काटे गए है जिन्हें बरमाद कर लिया गया है। अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जल्द ही तस्करों को पकड़ लिया जायेगा।पथरी: हरिद्वार रेंज के पथरी जंगल की पूर्वी बीट दीनारपुर से अज्ञात तस्करों ने खैर के कीमती पेड़ो को काटकर ठिकाने लगा दिया। वनकर्मियों को गश्त के दौरान इसकी जानकारी हुई। वनकर्मियों ने मुख़बिर की सूचना पर ठिकाने लगाई गई लकड़ी को बरामद कर लिया है। साथ ही एक सन्दिग्ध को हिरासत में लिया गया जिसे पूछताछ के बाद में छोड़ दिया गया। वनकर्मी, तस्कर की तलाश में जुटे है।जानकारी के अनुसार हरिद्वार रेंज के पथरी जंगल की पूर्वी बीट गांव दीनारपुर स्थित जंगल से चार दिन पूर्व अज्ञात तस्करों ने खैर के कीमती पांच हरे पेड़ो को काटकर ठिकाने लगा दिया था। जंगल मे गश्त के दौरान वनकर्मियों को पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली। वनकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए जांच शुरू की तो मुख़बिर की मदद से ठिकाने लगाई गई लकड़ियों को वनकर्मियों ने बरामद कर लिया। साथ ही वनकर्मियों ने झबरेड़ा से एक सन्दिग्ध व्यक्ति को उठा लिया लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है। फिलहाल वनकर्मी पेड़ काटने वाले असली तस्करों की तलाश में जुटे है। वनकर्मियों ने कॉम्बिंग कर अज्ञात तस्करों की तलाश की लेकिन तस्करों के कोई सुराग नही लग पाया। वनकर्मियों ने लकड़ी को कब्जे में लेकर पथरी वन कार्यालय पर रखवा दी। पथरी जंगल से कीमती पेड़ो को काटने का यह मामला पहला नही है, इससे पूर्व भी पथरी जंगल से कीमती पेड़ो को तस्कर काटकर ठिकाने लगा चुके है। पथरी उप वन क्षेत्र अधिकारी राजकुमार ने बताया खैर के पांच पेड़ काटे गए है जिन्हें बरमाद कर लिया गया है। अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जल्द ही तस्करों को पकड़ लिया जायेगा।

उत्तराखंड