लड़की के साथ कथित वायरल वीडियो प्रकरण से आहत , हताश और निराश उमेश कुमार विधायक की सामने आयी बौखलाहट,,,
पूर्व में पत्रकार अब चैंपियन को थमाया नोटिस, सिपेसालर जुबेर काजमी सहित अन्य समर्थकों ने कथित वीडियो वायरल होने पर उमेश को कहा बुरा व्यक्ति,,,नोटिस
रुड़की।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार की खानपुर विधान सभा से हवाबाजी में झूठे वायदे जनता से कर निर्दलीय चुनाव जीत दर्ज करने वाले चर्चित पत्रकार उमेश कुमार ने जीत दर्ज की थी।उमेश कुमार पर अपने चुनावी घोषणा पत्र में दिल्ली हाइकोर्ट में चल रहे बलात्कार के एक मामले की जानकारी छुपाने का आरोप पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने लगाया तो उसके जवाब में उमेश कुमार ने नगर निगम रुड़की के सभागार में मीडिया के सामने एलानिया घोषणा की थी कि अगर कुंवर प्रणव या कोई भी मेरे खिलाफ बलात्कार का कोई केश किसी भी न्यायालय में चलता हुआ सिद्ध कर दे तो में (उमेश कुमार) खानपुर की विधायकी से उसी वक्त इस्तीफा दे दूंगा। अभी यह मामला दबा भी नहीं था कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने 7 दिसम्बर 2023 को देहरादून प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक/पत्रकार उमेश कुमार की एक लड़की के साथ बन्द कमरे की कथित वीडियो वायरल कर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की गई ओर विधायक पर कई संगीन आरोप लगाए गये थे तथा पूर्व में बलात्कार के मामले की आगामी तारिक से सम्बंधित दिल्ली हाइकोर्ट के दस्तावेज को भी मीडिया को दिया गया था ।जिसको लेकर खानपुर विधायक हताश व निराश होकर बौखला गया ओर कथित वीडियो को डिफेंक वीडियो करार देकर वीडियो को फोरेंसिक जांच लेब भेजने की बात कहकर जनता के बीच सफाई देता नहीं थक रहा है। उस मामले में अब नया मोड़ प्रकाश में आया कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को अपने वकील की तरफ से जो नोटिस दिलवाया गया उसमें अन्य बातों के साथ ही अपने समर्थकों व मुख्य रूप से कथित पीए जुबेर काजमी तथा अन्य नाम प्रदर्शित कर कहा गया कि अपने जो मीडिया के सामने बोला व खुलासा किया उससे मेरे समर्थक जुबेर काजमी व अन्य लोगों ने भी बहुत ही बुरा व्यक्ति कहा जिससे मेरे व्यवहारी की मानहानि हुई है।विधायक उमेश कुमार ने ऐसा ही कृत्य एक पत्रकार को भी तथ्यों के आधार पर प्रकाशित की गई खबरों के कारण पांच पांच करोड़ के कई नोटिस पूर्व में भिजवाये थे। उन नोटिसों में भी उसने अपने बच्चों व पत्नी को घर से बाहर निकलने पर लोगो के द्वारा ताना व तन्ज जैसी बातों का बखान कर पत्रकार का मानसिक शोषण किया था। अब जनता के सामने कथित वीडियो वायरल होने पर तथा पूर्व में दिल्ली हाइकोर्ट में वाद चलने वाले मुकदमे की असलियत सामने आने पर वायदे के अनुसार नैतिकता के आधार पर विधायक उमेश कुमार को अपनी विधायकी से इस्तीफा देना चाहिये । क्षेत्र की जनता भी बलात्कार सम्बन्धी दिल्ली हाइकोर्ट में चल रहे केश के झूठ उजागर होने पर अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है।