कड़ाके की ठंड में भावना पांडेय ने कलियर , रुड़की के गरीबों को कम्बल किये वितरित,,,
रुड़की में 20 जगह पर भावना पांडेय ने स्वयं के खर्च पर की अलाव की व्यवस्था,नगर निगम पर गरीब जनता की उपेक्षा का लगाया आरोप,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
धार्मिक स्थल पिरान कलियर पहुंच कर शरद शीत लहर में ठंड से परेशान गरीब जनता में भावना पांडेय ने कम्बल वितरित कर जनता के दिलो में जगह बनाने का पुण्य का कार्य किया। वहीं कम्बल लेने वाले सेकड़ो महिलाओं व लोगों ने भी भावना पांडेय द्वारा ठंड से बचाने के इस कार्य की प्रशंसा कर जिंदाबाद के नारे लगाये।
मंगलवार को शाम के समय जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय ने रुड़की फुटपाथ पर बेसहारा गरीब लोगों में कम्बल बांटे ओर उन्होंने शाम में ही धार्मिक स्थल कलियर पहुंचकर जुग्गी झोपड़ियों में जीवन व्यतीत करने वाले बेसहारा गरीब लोगों में सेकड़ो की तादाद में कम्बल वितरित किये।इस मौके पर भावना पांडेय ने कहा कि ठंड से बचाने के लिये गरीब बेसहारा लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है जिससे में हमेशा करती आ रही हूं ओर आगे भी करती रहूंगी। जेसीपी पार्टी की अध्यक्ष ने नगर निगम रुड़की पर बड़ा आरोप लगाते हुवे शहर के बीस स्थानों पर अलाव की व्यवस्था अपने निजी खर्च से की ओर नगर निगम पर गरीबो की उपेक्षा का आरोप लगाया।