सूबे के मुख्यमंत्री से सिडकुल इंटरप्रेयर वैलफेयर एसोसियेशन ने सिडकुल स्थित पेंटागन माल को IT उद्योग में विकसित करने की मांग ,,,
हरिद्वार:
सिडकुल इंटरप्रेयर वैलफेयर एसोसियेशन ने सिडकुल स्थित पेंटागन माल को IT उद्योग में विकसित करने की मांग सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की है। एसोसियेशन का कहना है कि पेंटागन मॉल को भी IT उद्योग में विकसित किया जा सकता है, जो की वर्तमान में लगभग खाली है और सही जगह सिडकुल में बना हुआ है। इससे सभी स्थानीय बच्चो को रोजगार प्राप्त होगा। बच्चे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम आदि बड़े शहरों की दौड़ से बचेंगे। हरिद्वार की प्रतिभाएं स्थानीय स्तर पर ही रोजगार पा सकेंगे, ओर जिस प्रकार सिडकुल बनने से आस पास के गांव और शहरो की आर्थिक स्थिति सुधरी है। ऐसा ही IT park बनाने से आस पास के क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो की भी आय बढ़ेगी, पलायन रुकेगा और सरकार की IT उद्योग विकास की योजना को भी हरिद्वार जिले में बल मिलेगा। वही आर्थिक संकट से जूझ रहे पेंटागन मॉल की माली हालत सुधरेगी।हरिद्वार: सिडकुल इंटरप्रेयर वैलफेयर एसोसियेशन ने सिडकुल स्थित पेंटागन माल को IT उद्योग में विकसित करने की मांग सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की है। एसोसियेशन का कहना है कि पेंटागन मॉल को भी IT उद्योग में विकसित किया जा सकता है, जो की वर्तमान में लगभग खाली है और सही जगह सिडकुल में बना हुआ है। इससे सभी स्थानीय बच्चो को रोजगार प्राप्त होगा। बच्चे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम आदि बड़े शहरों की दौड़ से बचेंगे। हरिद्वार की प्रतिभाएं स्थानीय स्तर पर ही रोजगार पा सकेंगे, ओर जिस प्रकार सिडकुल बनने से आस पास के गांव और शहरो की आर्थिक स्थिति सुधरी है। ऐसा ही IT park बनाने से आस पास के क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो की भी आय बढ़ेगी, पलायन रुकेगा और सरकार की IT उद्योग विकास की योजना को भी हरिद्वार जिले में बल मिलेगा। वही आर्थिक संकट से जूझ रहे पेंटागन मॉल की माली हालत सुधरेगी।