26 जनवरी पर भावना पाण्डेय की तिरंगा यात्रा का नगरवासियों ने कई जगह इक्कठा होकर तिरँगा यात्रा का किया सवागत,,,
भावना पांडेय ने तिरँगा यात्रा में शामिल सभी युवा छात्रों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि युवा ही देश की रीढ़ की हड्डी है यही आगे चल कर देश का करेंगे भविष्य तय ,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
गणतंत्र दिवस के मौके पर आज जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तिरंगा यात्रा निकाली यह यात्रा नेहरु स्टेडियम से शुरू हुई और रूडकी टॉकीज़ चौक, सिविल लाइन होते हुए चंद्रशेखर चौक पर समाप्त हुई
यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए हुए भारत माता की जय के नारे लगाते रहे इस दौरान कई जगह लोगों ने इक्कठा होकर तिरँगा यात्रा का सवागत भी किया । इस मौके पर जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पाण्डेय ने कहा कि गणतंत्र दिवस वह दिन है जिस दिन हमारे देश का संवविधान पारित हुआ था उन्होंने तिरँगा यात्रा में शामिल सभी युवा छात्रों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि युवा ही देश की रीढ़ की हड्डी है यही आगे चल कर देश का भविष्य तय करेंगे ।