26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहल्ला सोत के नेशनल पार्क में  गणतंत्र दिवस का एक कार्यक्रम का किया आयोजन ,,,

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहल्ला सोत के नेशनल पार्क में गणतंत्र दिवस का एक कार्यक्रम का किया आयोजन ,,,

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहल्ला सोत के नेशनल पार्क में  गणतंत्र दिवस का एक कार्यक्रम का किया आयोजन ,,,

रुड़की।

अनवर राणा।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहल्ला सोत के नेशनल पार्क में  गणतंत्र दिवस का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि राम गोपाल शर्मा एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि  पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, मौलाना अरशद ,मुशीर अहमद आदि ने  सभी के साथ मिलकर  ध्वजारोहण व राष्ट्रगान किया  जिसमें मोहल्ला सोत के  गणमान्य व्यक्तियों तथा अरबिया रहमानिया मदरसे के छात्रों द्वारा भाग लिया गया। छात्रों ने देश प्रेम, कौमी एकजहती  के गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । मुख्य अतिथि राम गोपाल शर्मा ने कहा कि देश का  संविधान देश के परिपेक्ष में बनाया जाता है देश के सभी व्यक्ति, देश की भूमि, पहाड़,  नदियाँ, वातावरण, सडकें, फसलें,रोजगार,रहन सहन, संस्कृति, भाषा, शिक्षा, विचार, आदि इसके घटक है इनकी उन्नति और रक्षा करना ही देश प्रेम है  ।मौलाना अरशद ने संविधान तथा आजादी के महत्व को समझाया ।पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा ने आपसी भाईचारे के महत्व को बताया। कार्यक्रम में अन्य व्यक्तियों शकील अहमद, मोहम्मद अली , अब्दुल सत्तार, जाकिर ,हसीन,शेखू, काजी यासीन, नसीम,अरशद,   दानिश ,अहसन ,महबूब,  तैयब,  वसीम,  फिरोज, इमरान, फरहान ,शाद ,नईम आदि ने भाग लिया कार्यक्रम  संयोजक नसीम अहमद तथा संचालन शहजाद ने किया ।26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहल्ला सोत के नेशनल पार्क में गणतंत्र दिवस का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राम गोपाल शर्मा एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, मौलाना अरशद ,मुशीर अहमद आदि ने सभी के साथ मिलकर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान किया जिसमें मोहल्ला सोत के गणमान्य व्यक्तियों तथा अरबिया रहमानिया मदरसे के छात्रों द्वारा भाग लिया गया। छात्रों ने देश प्रेम, कौमी एकजहती के गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । मुख्य अतिथि राम गोपाल शर्मा ने कहा कि देश का संविधान देश के परिपेक्ष में बनाया जाता है देश के सभी व्यक्ति, देश की भूमि, पहाड़, नदियाँ, वातावरण, सडकें, फसलें,रोजगार,रहन सहन, संस्कृति, भाषा, शिक्षा, विचार, आदि इसके घटक है इनकी उन्नति और रक्षा करना ही देश प्रेम है ।मौलाना अरशद ने संविधान तथा आजादी के महत्व को समझाया ।पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा ने आपसी भाईचारे के महत्व को बताया। कार्यक्रम में अन्य व्यक्तियों शकील अहमद, मोहम्मद अली , अब्दुल सत्तार, जाकिर ,हसीन,शेखू, काजी यासीन, नसीम,अरशद, दानिश ,अहसन ,महबूब, तैयब, वसीम, फिरोज, इमरान, फरहान ,शाद ,नईम आदि ने भाग लिया कार्यक्रम संयोजक नसीम अहमद तथा संचालन शहजाद ने किया ।

उत्तराखंड