वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स,रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी और वक़्फ़ बोर्ड सीईओ सैय्यद सिराज उस्मान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण,,,

वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स,रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी और वक़्फ़ बोर्ड सीईओ सैय्यद सिराज उस्मान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण,,,

वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स,रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी और वक़्फ़ बोर्ड सीईओ सैय्यद सिराज उस्मान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण,,,

कलियर।

अनवर राणा।

इस दौरान वक़्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा की पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यहां देश विदेश से लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि पहले क्या कमी रही है जो यहां पर गणतंत्र ओर स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसरों पर ध्वजारोहण नही किया गया। हमने उन्हें सुधार कर आगे बढ़कर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष संविधान को लागू हुए हो गए हैं।संविधान लागू होने से आपको आपके राइट्स दिए हैं,उन्होंने कहा सूफी संतों की दरगाहो से मोहब्बत ओर इंसानियत और आपसी भाईचारे का संदेश दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी ने उनका सहयोग किया। उन्होंने कहा कि श्री राम जी को अल्लामा इकबाल साहब ने इमामे हिन्द कहा है और हम जब उन्हें पढेंगे तो तभी हम श्री राम जी को समझेंगे। उन्होंने उलेमाओं से वार्ता की है उलेमाओं ने उन्हें बताया है कि श्री राम जी का किरदार नबियों वाला है।और ऐसे बड़े किरदार को समझने के लिए उन्हें पढ़ना होगा।कहा कि मैं समझता हूँ कि मदरसों में मोहम्मद साहब व साहबाओ को पढ़ने के साथ साथ श्री राम जी को भी बच्चों को पढ़ाया जायगा। इस दौरान तहसीलदार दीपक सेठ,दरगाह प्रबंधक रजिया,लेखपाल अनुज यादव, सफीक अहमद,इंतेखाब आलम,सारिक नियाजी,सलमान, मोनिस, सलीम अंसारी,रहीस अल्वी आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड