चर्चित निर्दलीय विधायक के द्वारा सदन में विधान सभा अध्यक्ष की बिना अनुमति किया जा रहा था पूर्व नियोजित ड्रामा,,,

चर्चित निर्दलीय विधायक के द्वारा सदन में विधान सभा अध्यक्ष की बिना अनुमति किया जा रहा था पूर्व नियोजित ड्रामा,,,

चर्चित निर्दलीय विधायक के द्वारा सदन में विधान सभा अध्यक्ष की बिना अनुमति किया जा रहा था पूर्व नियोजित ड्रामा,,,

खानपुर के निर्दलीय विधायक चर्चित माफिया व बाहुबली होने के नाते जिस भाषा का कर रहे थे सदन में प्रयोग उससे मुझे जान का खतरा , लेकिन में डरने वाला नहीं हूं,,,विधायक हाजी मौ0 शहजाद

देहरादून।

अनवर राणा।

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एक बार फिर विधानसभा में किसानों की फसलों के नुकसान का उठाया 

विधान सभा अध्यक्ष द्वारा विधायक उमेश कुमार को अपनी सीट पर बैठने के लिए बार बार कहा गया  लेकिन विधायक सरकार से इस मामले में जवाब चाहते थे संसदीय मंत्री के आश्वासन को भी विधायक ने नहीं माना ।

आख़िरकार मुख्यमंत्री के आश्वासन पर उमेश कुमार शांत हुए। इस बीच विधायक शहज़ाद द्वारा इस पूरे मामले को पूर्व नियोजित होना कहने पर चर्चित निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सदन के अंदर ही अपना माफिया वाला रूप दिखाने की कोशिश भी की लेकिन मुस्लिम कद्दावर बसपा से तीसरी बार के विधायक मौ0 शहजाद ने ड्रामेबाज निर्दलीय विधायक को मुंहतोड़ जवाब दिया। विधान सभा अध्यक्ष के द्वारा आज सिर्फ यूसीसी के मुद्दे पर ही बात होनी थी , इसके अलावा किसी अन्य मुद्दे पर कोई चर्चा करने की नहीं थी अनुमति तो निर्दलीय विधायक द्वारा सस्ती लोकपिर्यता हासिल करने के लिये किसानों से सम्बन्धी पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गये जिसपर विधान सभा अध्यक्ष ने बार बार उन्हें उनकी सीट पर जाने को कहा गया लेकिन पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत निर्दलीय विधायक मुख्यमन्त्री के आश्वासन पर अपने सीट पर पहुंच गये ओर विधायक शहजाद से तीखी नोक झोंक करने लगे।विधान सभा अध्यक्ष के द्वारा निर्दलीय विधायक को आपस मे लड़ने से रोका गया तब मामला शांत हुआ।तीखी नोक झोंक के सम्बंध में विधायक शहजाद से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने कहा कि खानपुर निर्दलीय विधायक चर्चित माफिया व बाहुबली होने के नाते जिस भाषा का प्रयोग कर रहे थे उससे मुझे जान का खतरा भी हो सकता है लेकिन में डरने वाला नहीं हूं।

उत्तराखंड