हाइवे पर चलती कार का टायर फटने से चपेट में दो बाइक,दो की मौके पर हुई मौत,दो गम्भीर घायल,,,

हाइवे पर चलती कार का टायर फटने से चपेट में दो बाइक,दो की मौके पर हुई मौत,दो गम्भीर घायल,,,

हाइवे पर चलती कार का टायर फटने से चपेट में दो बाइक,दो की मौके पर हुई मौत,दो गम्भीर घायल,,,
नारसन।
अनवर राणा

टायर फटने के बाद अनियंत्रित हुई कार ने दो बाईकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि कार चालक समेत चार लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में एक कार जो कि दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी उसका एक बायां टायर अचानक फट गया। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कार ने दो बाईकों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों बाईकों पर चार लोग सवार थे जिसमें सहेंद्र कटारिया निवासी नगला सलारू की मौके पर ही मौत हो गई। बाईक सवार तीनों अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं कार चालक को भी चोटें आई है। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसके साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मनोज निवासी ब्रह्मपुर जट्ट नाम के युवक को भी मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही अन्य दो गंभीर घायलों सुमित और राहुल को हायर सेंटर रेफर किया है। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम हाऊस भिजवाया है। मृतक भीम आर्मी का कार्यकर्ता बताया गया है। हादसे के बाद मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। वहीं भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी मौके पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं से सिविल अस्पताल पहुंचने का आह्वान किया।

उत्तराखंड