कप्तान डोबाल की टीम टॉप गेयर में कर रही काम,कलियर पुलिस ने एक कातिल को किया गिरफ्तार,,,

कप्तान डोबाल की टीम टॉप गेयर में कर रही काम,कलियर पुलिस ने एक कातिल को किया गिरफ्तार,,,

कप्तान डोबाल की टीम टॉप गेयर में कर रही काम,कलियर पुलिस ने एक कातिल को किया गिरफ्तार,,,

कासिफ मर्डर के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमें, जल्द ही गिरफ्तार करने के पुलिस कर रही प्रयास,,,दिलबर सिंह नेगी

कलियर।
अनवर राणा।
प्रपोज डे पर दोस्त की प्रेमिका को प्रपोज करना युवक को भारी पड़ गया। आशिक दोस्त ने अपने दोस्त को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महज चंद घंटों के अंदर ही युवक की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही एक युवक फरार हैं। गिरफ्त में आए युवक को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा जा रहा हैं। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक की मां आयशा ने तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र कासिफ को मुराद और सुहैल निवासी रहमतपुर ने रविवार की शाम को दरगाह साबिर पाक के पैतियानी गेट सूरत वालो की ख़ानक़ाह के पास बुलाकर उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी है।पुलिस ने दोनो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।और उसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया।पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया की कासिफ से पिछले दो सालों से उनकी दोस्त थी। रविवार की शाम को सुहैल और में कलियर आकर कबूतरखाने के पास बैठे गए।इस दौरान कासिफ भी वहां पर आ गया। और तीनों दोस्त बैठकर बातें कर रहे थे। कासिफ ने प्रपोज डे पर सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था। जिस बात को लेकर सुहैल और कासिफ में झगड़ा हो गया ओर दोनों एक दूसरे को गाली गलौच करने लगे।हमने मिलकर कासिफ को मारना शुरू कर दिया। और अचानक सुहैल ने चाकू से कासिफ के सीने के पास हमला कर दिया।इस बीच तैश में आकर मैनें भी चाकू से कासिफ के पेट के पास हमला कर दिया। जिसके कासिफ घायल होकर निचे गिर और उसके बाद हम वहां से भाग गए।थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी मुराद निवासी रहमतपुर को बुलंद दरवाजे के पास नहर पटरी से गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।ओर फरार आरोपी सुहैल की तलाश की जा रही है। वही उच्च अधिकारियों ने कलियर पुलिस की पीठ थपथपाई हैं और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी,एसएसआई आमिर खान,एसआई हेमदत्त भारद्वाज,रविंद्र बालियान,भीम दत्त,जमशेद अली,अलियास अली,बलबीर चौहान,जितेंद्र सिंह,नीरज राणा शामिल रहे।

उत्तराखंड