क्षतिग्रस हुवे सोलानी पुल पर कोई निर्माण शुरू न होने पर जेसीपी अध्यक्ष ने सरकार व नेताओ को चेताया,,,

क्षतिग्रस हुवे सोलानी पुल पर कोई निर्माण शुरू न होने पर जेसीपी अध्यक्ष ने सरकार व नेताओ को चेताया,,,

क्षतिग्रस हुवे सोलानी पुल पर कोई निर्माण शुरू न होने पर जेसीपी अध्यक्ष ने सरकार व नेताओ को चेताया,,,
रुड़की।
अनवर राणा।

रूड़की के सोलानी नदी पर बने पुल को क्षतिग्रस्त हुए काफी समय गुज़र चुका है पर अभी तक उस पर कोई निर्माण शुरू नही हो पाया जिसको लेकर आम जन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी को लेकर उत्तराखंड की बेटी भावना पाण्डेय ने सरकार और नेताओं को घेरे में लेते हुए कहा कि सरकार कोई काम नही करना चाहती बस जय श्रीराम कह दो और काम हो जाता है उन्होंने सभी नेताओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि चुनाव करीब आते ही सब नेता जनता के घर जाने का काम कर रहे है जबकि पूरे साढ़े चार से इनका कहि पता नही रहता

उत्तराखंड